श्रीगंगानगर14 मिनट पहले
पत्रकारों से बातचीत करते राजस्व मंत्री रामलाल जाट।
राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा है कि सरकार नियमों में सरलीकरण का प्रयास कर रही है ताकि मुकदमे कम हो। किसानों को परेशानियां कम आएं। उन्होंने कहा कि किसान की जमीन की खातेदारी से जुड़े कुछ मामले वर्षों पुराने नियमों के अनुसार अटके हुए हैं, अब इसमें कुछ विेशेष प्रावधानों के साथ खातेदारी करने की तैयारी की गई है।
जमीन से रास्ता देने के बदले देंगे जमीन
उन्होंने कहा कि पूर्व में किसान के खेत में से किसी को खेत तक जाने के लिए रास्ता दिया जाता था तो उसके बदले में एक निश्चित राशि दी जाती थी। उस राशि से बहुत से मामलों में किसान संतुष्ट नहीं होता था। ऐसे में अब किसान के खेत से अन्य खेत मालिक को रास्ता दिए जाने की स्थिति में उसे अलग से जमीन देने का भी प्रावधान किया गया है।
उन्होंने कहा कि किसान के खेत से जुड़े बहुत से मामले बहुत सामान्य मुद्दों में कोर्ट तक चले जाते हैं। ऐसे मामलों में कमी लाने के लिए नियम सरल बनाने के बारे में विचार किया जा रहा है। जिससे कि ऐसे मामलों में कमी आए। टैंप्रेरी कल्टीवेशन भूमि यानी टीसी भूमि के पुख्ता आवंटन को लेकर भी उनका कहना कि इससे जुड़े मामलों को देखा जाएगा तथा किसान हित में जो ठीक होगा वही किया जाएगा।
उन्होंने हेल्थ और कई अन्य मुद्दे उठाते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाई।
इससे पहले राजस्व मंत्री ने जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक भी ली। इसमें उन्होंने अधिकारियों के कामकाज की समीक्षा की तथा इससे जुड़े कई मामलों पर अधिकारियों से जानकारियां लीं।