<p style="text-align: justify;"><strong>सीवान</strong><strong>:</strong> महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित फार्मेसी सह पैरा मेडिकल कॉलेज में महिला छात्रावास के बाथरूम में हिडेन कैमेरा मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. महिला छात्रावास की लड़कियों ने सोमवार को कॉलेज परिसर में जमकर हंगामा किया. आरोप लगाया कि कॉलेज परिसर अराजक तत्वों का अड्डा बना हुआ है. इसके चलते कॉलेज में शैक्षणिक माहौल पूरी तरह से खराब हो गया है. नाम नहीं छापने की शर्त पर कुछ छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप भी लगाया. कहा कि कैंपस में फार्मेसी कॉलेज के छात्रों द्वारा जीएनएम कॉलेज की छात्राओं को देख कर फब्तियां कसी जाती हैं. अश्लील हरकतें करते हैं. </p>
Source link
https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad