प्रिकॉशन डोज में अव्वल जालोर: जिले में 2 लाख 29 हजार 200 लोगों को लगा सुरक्षा टीका


जालोर32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की प्रभावी मॉनिटरिंग और आमजन की जागरूकता के कारण राज्यभर में प्रिकॉशन डोज लगवाने में जालोर जिला प्रथम स्थान पर रहा है।

जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की प्रभावी मॉनिटरिंग और आमजन की जागरूकता के कारण राज्यभर में प्रिकॉशन डोज लगवाने में जालोर जिला प्रथम स्थान पर रहा है। जालोर जिले में 21 अगस्त तक कुल 2 लाख 29 हजार 200 लोगों को प्रिकॉशन डोज लगाई गई है।

राज्य में 21 अगस्त, 2022 तक कोविड टीकाकरण प्रगति के अनुसार जिला कलेक्टर निशांत जैन के निर्देशन में चल रहे कोविड टीकाकरण अभियान के तहत जालोर जिले में 2 लाख 29 हजार 200 लोगों ने प्रिकॉशन डोज लगवाई है। जिससे राज्यभर में जालोर जिला प्रथम स्थान पर रहा है। जालोर जिले में से 8542 हेल्थकेयर वर्कर्स, 11 हजार 502 फ्रन्टलाइन वर्कर्स, 18 से 59 आयु वर्ग के 1 लाख 24 हजार 206 और 60 से अधिक आयु के 84 हजार 950 लोगों ने प्रिकॉशन डोज लगवाई है। जिले में आहोर ब्लॉक में 23 हजार 723, भीनमाल में 34 हजार 901, चितलवाना में 19 हजार 845, जालोर में 22 हजार 534, जसवंतपुरा में 37 हजार 965, रानीवाड़ा में 32 हजार 760, सांचौर में 21 हजार 977, सायला में 31 हजार 845 और जालोर अरबन में 3650 लोग ने 21 अगस्त, 2022 तक प्रिकॉशन डोज लगाई है।

जिला कलेक्टर निशांत जैन ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा क्षेत्र में घर-घर जाकर सर्वे कर कोविड टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों की पहचान कर ऐसे लाभार्थियों को आशा सहयोगिनियों, जनप्रतिनिधियों द्वारा मोबिलाईज कर टीकाकरण करवाया जा रहा है। जिले में कोविड टीकाकरण कार्य में स्वास्थ्य विभाग के साथ पुलिस, होमगार्ड्स, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास विभाग, नगरीय निकाय, रसद विभाग से जुड़ी संस्थाओं द्वारा सहयोग किया जा रहा है, साथ ही गैर सरकारी संगठन और मीडियाकर्मियों द्वारा आमजन को टीकाकरण के लिए जागरूक किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं…



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: