UP News: पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही भारी बारिश का असर अब यूपी की कई नदियों में दिखने लगा है. भारी बारिश के बाद लगातार बढ़ रहे जलस्तर के कारण प्रयागराज (Prayagraj) में कई नदियां ऊफान पर हैं. संगम नगरी में गंगा (Ganga River) और यमुना (Yamuna River) का जलस्तर बढ़ रहा है. गंगा का पानी संगम के नजदीक स्थित लेटे हुए हनुमान तक पहुंच गया है.
संगम तट पर आधी रात के वक्त लेटे हुए हनुमान मंदिर में गंगा के बाढ़ का पानी पहुंच गया. मंदिर में बाढ़ का पानी घुसते ही शंख-घंटा और घड़ियाल बजाकर खुशी जताई गई. मंदिर के महंत बलवीर गिरि और दूसरे पुजारियों ने इस दौरान विशेष पूजा-अर्चना और आरती की. मान्यता है कि मां गंगा जब बजरंगबली को अपने जल से अभिषेक कराती हैं तो उस साल प्रयागराज में कोई दैवी आपदा नहीं आती है.
https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad