भीलवाड़ा10 मिनट पहले
पुलिस ने पिकअप से बरामद किया डोडा पोस्त।
भीलवाड़ा पुलिस ने गुरुवार रात को कार्रवाई करते हुए एक पिकअप से भारी मात्रा में डोडा पोस्त बरामद किया है। इससे पहले पुलिस की नाकाबंदी को देखकर तस्कर पिकअप को लेकर भाग गए थे। पुलिस ने काफी दूरी तक पिकअप का पीछा किया। जहां रात का फायदा उठाकर तस्कर पिकअप को छाेड़कर फरार हो गए।
बड़लियास थाना प्रभारी शिवचरण ने बताया कि गुरुवार तड़के पुलिस की ओर से क्षेत्र में सवाईपुर – कोटड़ी चौराहे पर नाकाबंदी व गश्त की जा रही थी। इस दौरान बीगोद की तरफ से एक पिकअप तेज गति से नाकाबंदी की तरफ आ रही थी। लेकिन पुलिस को देख चालक ने पिकअप को मोड लिया। पिकअप को भागता देख पुलिस ने उसका पीछा किया। काफी देर तक पिकअप भगाने के बाद चालक बीगोद मार्ग पर सूनसान जगह पर पिकअप को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने पिकअप की जांच कि तो उसमें 18 कट्टों में भरा डोडा पोस्त मिला। जिसका कुल वजन 302 किलोग्राम हुआ है। आशंका है कि यह डोडा पोस्त एमपी से मारवाड़ की तरफ ले जाया जा रहा था। पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है। ऐसे में तस्करों ने बारिश को आसान समय समझ लिया। और इतनी बड़ी खेप लेकर निकल गए। पुलिस की ओर से डोडा पोस्त को जप्त कर लिया गया है। और अज्ञात चालक के खिलाफ एनडीपीएस का मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।
क्रेडिट – कैलाश व्यास, बड़लियास