पापा की गोद में दिखने वाली ये छोटी बच्ची आज है सुपरस्टार, 4 साल में दी हैं कई बड़ी हिट फिल्में


Celebs Childhood Photo: हिंदी सिनेमा जगत के सितारों की चर्चा आए दिन होती रहता है. किसी न किसी वजह से फिल्मी सितारे सुर्खियां बटोरते रहते हैं. वहीं कई मौकों पर देखा गया है कि बॉलीवुड सुपरस्टार्स के बचपन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाईं रहती हैं. इस बीच हाल ही में हिंदी सिनेमा की एक बड़ी एक्ट्रेस के बचपन की फोटो सामने आई है, जिसमें वह अपने पापा की गोद में नजर आ रही हैं. फोटो में दिखने वाली ये छोटी से बच्ची मौजूदा समय में इंडस्ट्री की सुपरस्टार है.

ये छोटी बच्ची है आज है सुपरस्टार

गौरतलब है कि आए दिन बॉलीवुड सेलेब्स के बचपन की फोटो को लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड रहते हैं. जिसके तहत फैन्स उस स्टार को पहचाने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं. इस बीच गौर किया जाए इस छोटी से बच्ची की तरफ तो मौजूदा समय में ये एक्ट्रेस बी टाउन की सबसे सफल अदाकाराओं की सूची में शामिल हैं. वहीं बीते 4 साल से ये एक्ट्रेस बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक बड़ी सुपरहिट फिल्में देती आ रही हैं. चलिए आपका सस्पेंस खत्म करते हुए बताते हैं कि अपने पापा की गोद में दिखने वाली ये छोटी बच्ची आखिर कौन हैं. दरअसल ये बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के बचपन की तस्वीर है. कियारा वर्तमान समय में हिंदी फिल्मों की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हैं. 


4 साल में कियारा ने दीं कई हिट फिल्में 

बॉलीवुड सुपरस्टार कियारा आडवाणी (Kiara Advani) पिछले 4 सालों से बॉक्स ऑफिस पर कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं. इस दौरान कियारा ने हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकार शाहिद कपूर के साथ साल 2019 में कबीर सिंह (Kabir Singh) जैसी सुपरहिट फिल्म दी. उसके बाद कियारा आडवाणी की हिट फिल्मों का सिलसिला चलता ही रहा. जिसके तहत कियारा ने सुपरस्टार अक्षय कुमार, करीना कपूर के साथ गुड न्यूज और एक्टर कार्तिक आर्यन के संग इस साल की ब्लॉकबस्टर भूल भुलैया 2 भी सुपरहिट कराई.

Entertainment News Live: दूसरे दिन लाइगर की कमाई में भारी गिरावट, सलमान खान ने बदला फिल्म का नाम

Liger Day 2: लाल सिंह चड्ढा के बाद विजय देवरकोंडा की फिल्म का दिखा बुरा हाल, दूसरे दिन महज इतने रुपये कमाए





Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: