पाकिस्तान की टीम में हुआ अहम बदलाव, पीसीबी ने गेंदबाजी को मजबूत करने के लिए उठाया यह कदम


Asia Cup 2022: 27 अगस्त से शुरू होने जा रहे एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम में अहम बदलाव हुआ है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लाहौर में अपने राष्ट्रीय हाई परफोरमेंस सेंटर से एक गेंदबाजी कोच को शनिवार से शुरू हो रहे एशिया कप में टीम के मुख्य गेंदबाजी कोच शॉन टैट की सहायता के लिये भेजा है. मुख्य कोच सकलेन मुश्ताक की सिफारिश के बाद उमर राशिद बुधवार को पाकिस्तान टीम से जुड़ने के लिये रवाना हुए.

उमर राशिद को बेहद ही खास मकसद के साथ पीसीबी ने यूएई भेजने का फैसला किया है. पीसीबी के एक सूत्र ने कहा, ”मोहम्मद हसनैन टीम हैं तो उमर उनके गेंदबाजी एक्शन पर नजर रखेंगे क्योंकि उन्होंने इस तेज गेंदबाज के एक्शन को सही कराने में काम किया था, जब इस साल के शुरू में उनके अवैध गेंदबाजी एक्शन की रिपोर्ट की गयी थी.”

पीसीबी ने साफ कर दिया है कि उमर की भूमिका ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टैट के साथ बेहद अहम रहने वाली है. उन्होंने कहा, ”टैट और खिलाड़ियों के बीच बातचीत में उमर अहम भूमिका निभायेंगे.”

पाकिस्तान को लगा है तगड़ा झटका

बता दें कि एशिया कप से ठीक पहले पाकिस्तान की टीम को तगड़ा झटका लगा है. पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी चोटिल हैं और वह एशिया कप में हिस्सा नहीं लेंगे. शाहीन अफरीदी के बाहर होने की वजह से पाकिस्तान की टीम का गेंदबाजी आक्रमण उतना मजबूत नज़र नहीं आ रहा है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शाहीन अफरीदी के स्थान पर ही मोहम्मद हसनैन को टीम में चुना है. हसनैन अपनी रफ्तार की वजह से चर्चा में तो रहते हैं. हालांकि उनके एक्शन को लेकर सवाल खड़े होते रहते हैं. इतना ही नहीं हसनैन अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में इतना प्रभावित नहीं कर पाए हैं.

(भाषा की इनपुट के साथ)

Asia Cup 2022: हांगकांग ने एशिया कप के लिए क्वालीफाई किया, 31 अगस्त को भारत से होगी टक्कर



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: