जैतारण (पाली)17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पाली जिले के निमाज में आदिनाथ स्टेडियम पहुंचने पर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते मुख्यमंत्री।
पाली जिले के निमाज में राजीव बांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल गतिविधियां देखने के लिए बुधवार दोपहर को प्रदेश के मुख्यमंत्री पहुंचे। उनका हेलीकॉप्टर खेड़ा देवगढ़ मार्ग स्थित कृषि मंडी परिसर में उतारा तो मौजदू ग्रामीणों ने जोरदार हल्ला किया और हाथ हवा में लहराते हुए मुख्यमंत्री का स्वगात किया। यहां से बड़ी संख्या में उनका स्वागत करने के लिए कांग्रेस नेता मौजूद रहे। कार से वे निमाज स्थित आदिनाथ स्टेडियम पहुंचे। यहां लोगों ने जय हिन्द के नारे लगाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। कार से उतरते ही मुख्यमंत्री भीड़ की तरफ पहुंचे और उनका अभिवादन स्वीकार किया।

पाली जिले के निमाज गांव स्थित आदिनाथ स्टेडियम में मौजूद ग्रामीण।
इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री एवं पाली जिला प्रभारी मंत्री टीकाराम जुली, पूर्व मंत्री सुरेन्द्र गोयल, MLA जैतारण अविनाश गहलोत, जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार, कांग्रेस नेता दिलीप चौधरी, केवलचंद गुलेच्छा, महावीरसिंह सुकरलाई सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे। इस दौरान जिला कलेक्टर नमित मेहता, एसपी डॉ गगनदीप सिंगला के नेतृत्व में पुलिस-प्रशासन व्यवस्थाओं में जुटा नजर आया।

पाली जिले के निमाज का आदिनाथ स्टेडियम मुख्यमंत्री के स्वागत में सजाया गया।