नामांकन के बाद NSUI ने किया प्रत्याशियों का ऐलान: महासचिव पर संजय चौधरी, उपाध्यक्ष पर निकिता को बनाया उम्मीदवार



जयपुर2 मिनट पहले

NSUI ने चारों पदों पर उतारे प्रत्याशी।

राजस्थान यूनिवर्सिटी में नामांकन के बाद NSUI ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया है। मंगलवार को NSUI के प्रदेश प्रभारी गुरजोत सिद्धू ने उपाध्यक्ष पद पर निकिता फामरा, महासचिव पद पर संजय चौधरी और संयुक्त सचिव पद पर धारा कुमावत को प्रत्याशी बनाया है। वहीं इससे पहले एनएसयूआई अध्यक्ष पद पर रितु बराला को अपना उम्मीदवार बना चुकी है। बता दें कि पहली बार ऐसा हुआ है, जब एनएसयूआई ने बागियों के डर से नामांकन के बाद अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया है।

वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अध्यक्ष पद पर नरेंद्र यादव, महासचिव पद पर अरविंद झांझड़ा, उपाध्यक्ष पद पर साक्षी शर्मा, और संयुक्त सचिव पद पर कृष्णा तवर को अपना उम्मीदवार बनाया है। हालांकि यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा अरविंद और साक्षी के नामांकन को खारिज कर दिया गया था। जिसके बाद एबीवीपी कार्यकर्ताओं का डीएसडब्ल्यू ऑफिस में विरोध जारी है।

20,770 मतदाता करेंगे अध्यक्ष का चुनाव

राजस्थान यूनिवर्सिटी में इस बार कुल 20 हजार 770 मतदाता अध्यक्ष, महासचिव, उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव के लिए वोट दे सकेंगे। इनमें सबसे ज्यादा 4940 मतदाता महारानी कॉलेज में है।

वहीं महाराजा कॉलेज में 2128 मतादाता, राजस्थान कॉलेज में 3336 मतदाता, कॉमर्स कॉलेज में 3518 मतदाता, फाइव ईयर लॉ कॉलेज में 570 मतदाता, लॉ कॉलेज में 521 मतदाता, लॉ कॉलेज इवनिंग में 586 मतदाता, पीजी डिपार्टमेंट और सेंटर्स में 4784 और सबसे कम मतदाता आर ए पोद्दार इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में 387 वोटर हैं। शोध छात्र प्रतिनिधि चुनने के लिए 830 मतदाता अपने मताधिकार का का प्रयोग कर सकेंगे।

खबरें और भी हैं…



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: