धौलपुर20 मिनट पहले
धौलपुर सीएमएचओ ने 24 अगस्त को कोरोना सैंपलिंग के आदेश निकाले थे, लेकिन अभी भी सैंपल नहीं लिए जा रहे हैं।
धौलपुर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ गए हैं। जिले में बीते 6 दिनों में 39 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। सिर्फ जिला मुख्यालय पर हो रही सैपलिंग में 39 मरीज सामने आने के बाद प्रशासन को एक बार फिर से कोरोना को लेकर चिंता सताने लगी है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए CMHO ने 24 अगस्त को आदेश जारी कर सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों के सैंपल लेने के निर्देश दिए। इसके बावजूद अभी तक सिर्फ धौलपुर शहर में ही सैंपल लिए जा रहे हैं।
धौलपुर अस्पताल के PMO डॉ. समरवीर सिंह ने बताया कि 25 अगस्त से 30 अगस्त तक 39 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इन मरीजों को होम आइसोलेशन में रखकर इलाज किया जा रहा है। पॉजिटिव मरीजों की देखभाल के लिए एक टीम लगातार उनकी मॉनिटरिंग कर रही है। उन्होंने बताया कि अभी कोरोना से सतर्क रहने की जरूरत है। अगर किसी मरीज में कोरोना संक्रमण के लक्षण आते हैं, तो उसे अपना सैंपल अस्पताल को देना चाहिए। जिला अस्पताल में मौजूद लैब में 25 अगस्त को 266 सैंपल में से 16, 26 अगस्त को 304 में से 19, 27 अगस्त को 274 में से 0 और 30 अगस्त को 12 सैंपल में से 4 पॉजिटिव मरीज सामने आए थे, जबकि 28 और 29 अगस्त को 1 भी सैंपल नहीं लिया गया। 4 दिनों की सैंपलिंग में 39 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं।
सीएमएचओ के आदेश के बावजूद भी नहीं लिए जा रहे सैंपल
निदेशक स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की गंभीरता देखते हुए सभी स्वास्थ्य सेंटरों पर कोविड के सैंपल लिए जाने के निर्देश दिए थे। जिनकी पालना में धौलपुर सीएमएचओ ने 24 अगस्त को जिले के सभी स्वास्थ्य सेंटरों पर कोरोना के सैंपल लिए जाने के आदेश निकाले थे। आदेशों के 7 दिन बाद भी अभी तक सिर्फ जिला मुख्यालय पर बनी कोरोना लैब में ही सैंपल लिए जा रहे हैं।