धौलपुर17 मिनट पहले
धौलपुर केंद्रीय विद्यालय की अंडर 14 टीम का नेशनल लेवल पर चयन होने के बाद गुरुवार को धौलपुर पहुंचने पर लोगों ने स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया।
जोधपुर में केंद्रीय विद्यालय की अंडर 14 बालिका वर्ग की बॉस्केटबॉल की टीम का फाइनल मैच बुधवार को धौलपुर और बाड़मेर के बीच खेला गया। फाइनल मैच में धौलपुर मने 13-7 से बाड़मेर को हराकर स्टेट लेवल खिताब पर कब्जा जमा लिया। यह टूर्नामेंट जीतने के बाद धौलपुर की टीम को अक्टूबर में होने वाले राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है।
धौलपुर केंद्रीय विद्यालय की अंडर 14 टीम का नेशनल लेवल पर चयन होने के बाद गुरुवार को इंटरसिटी एक्सप्रेस से धौलपुर पहुंचने पर लोगों ने स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया। ढोल नगाड़ों से स्टेशन पर स्वागत करते हुए शहर के लोगों ने सभी खिलाड़ियों का सम्मान किया। बालिका वर्ग की टीम के कोच रविंद्र और इंद्रजीत ने बताया कि 22 अगस्त से शुरू हुआ टूर्नामेंट 24 अगस्त तक आयोजित किया गया, जिसमें धौलपुर की टीम ने जोधपुर, बीकानेर, सूरतगढ़, अजमेर और उत्तरलाई की टीम को लीग मैचों में हराकर फाइनल में बाड़मेर से मुकाबला किया। जहां फाइनल खिताब जीतने के बाद टीम का नेशनल लेवल पर चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारने के बाद नेशनल पर केंद्रीय विद्यालय धौलपुर की टीम में शामिल खिलाड़ी नम्रता चाहर, श्रेया परमार, चहक, अल्फिया, स्नेहा फौजदार, सलोनी कुमारी, मानवी सिंह, वंशिका तिवारी, अनुष्का और रक्षिता पचौरी का राष्ट्रीय स्तर पर चयन किया गया है, जो अक्टूबर में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगी।