जयपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
सीएम अशाेक गहलाेत के गृह जिले में भाजपा के केंद्रीय नेताओं की हुंकार के कार्यक्रम में बदलाव हुआ है। अमित शाह के जाेधपुर संभाग के बूथ सम्मेलन में काेई बदलाव नहीं है। वहीं 11 और 12 सितंबर काे हाेने वाली राष्ट्रीय ओबीसी बैठक के कार्यक्रम काे 8 और 9 सितंबर काे किया गया है। पार्टी के अनुसार 8 सितंबर काे ओबीसी माेर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारी जाेधपुर संभाग के प्रवास पर रहकर सभी मंडलाें में कार्यकर्ताओं के संग बैठक और कार्यक्रम में शामिल रहेंगे।
वहीं 9 सितंबर काे ओबीसी माेर्चा की राष्ट्रीय कार्य समिति जाेधपुर शहर में ही हाेगी। इस बीच जेपी नड्डा के 8 से 9 सितंबर के बीच आने की संभावना है।
खबरें और भी हैं…
https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad