झालावाड़एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
जिले के प्रभारी मंत्री प्रमाेद जैन भाया सोमवार को झालावाड़ जिले के दौरे पर रहेंगे। पिछली दिनों आई बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। एडीएम राधेश्याम डेलू ने बताया कि प्रभारी मंत्री सोमवार दोपहर 1 बजे खानपुर के ग्राम छापीहेड़ा, बुखारी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे।
उसके बाद ग्राम सारोलाकलां में राजीव गांधी ग्रामीण ओलिंपिक खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और आमजन से मुलाकात करेंगे। इसके बाद झालावाड़ शहर में खंडिया कॉलोनी, हरिनगर कॉलोनी सहित अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। वे शाम 4 बजे मिनी सचिवालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेंगे।
खबरें और भी हैं…
https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad