बांसवाड़ा14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
देवर की मार से हाथ टूट गया। महिला के हाथ पर प्लास्टर चढ़ाया गया है।
देवर ने खुद की सगी भाभी पर जमकर लट्ठ चटकाए। दो लट्ठ खाने के बाद बड़ा भाई पत्नी को छोड़कर भाग गया। चुंगल में आई भाभी के देवर ने हाथ भी तोड़ दिया। विवाद की शुरुआत भाभी की ओर से देवर को शादी के समय दी गई जेवर और उधार के 20 हजार रुपए मांगने से हुई। करीब एक साल पहले देवर की शादी हुई थी। तब देवरानी को पहनाने के लिए भाभी ने जेवर दिए थे। वारदात में घायल भाभी के हाथ पर पट्टा चढ़ा हुआ है। फिलहाल जिला अस्पताल से पट्टा चढ़वाकर पीड़िता घर गई है। आरोपी देवर ने भाई के घर पर लगी हुई सीमेंट की चद्दरें भी तोड़ डाली। मामला बांसवाड़ा के पाटन थाने का है।

वारदात के दौरान ने मकान के छत पर लगी चद्दरें भी तोड़ डाली।
जांच अधिकारी HC देवीलाल ने बताया कि सरोना निवासी मणि पत्नी मानसिंह डामोर ने रिपोर्ट दी थी। बताया कि उसके देवर रामचंद्र डामोर एवं पंकेश पुत्र वाला डामोर शराब के नशे में रात करीब 9 बजे घर पर आए। आते ही लट्ट से पीटना शुरू कर दिया। हमले में उसका पति मानसिंह जान बचाकर भाग गया। पीछे से वह भी आरोपियों से बचने के लिए पड़ौस में रहने वाले मुन्ना पुत्र जीवणा डामोर के घर पर घुस गई, लेकिन आरोपी वहां भी आ धमके। वहां भी पति-पत्नी से मारपीट की। बाद में मुन्ना और दूसरे पड़ौसियों ने बीच बचाव किया। मणि ने बताया कि उसने सुबह के समय देवर से 500 ग्राम वजनी चांदी की जेवर और शादी के समय दिए गए 20 हजार रुपए मांगें थे। इसके बाद रात में शराब के नशे में आरोपी ने ये वारदात की। बदमाशों ने भाई के घर पर छत पर लगी हुई सीमेंट की चद्दरें भी तोड़ डाली।

वह स्थान जहां पर आरोपियों ने वारदात की।