सवाईमाधोपुर20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गणेश चतुर्थी पर सुबह त्रिनेत्र गणेश की सजाई गई झांकी।
गणेश चतुर्थी पर गणेश जन्मोत्सव का पर्व सभी जगह हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस दौरान सवाईमाधोपुर में त्रिनेत्र गणेश रणथंभौर के दरबार में भी श्रद्धा का सैलाब उमड़ रहा है। तीन दिवसीय लक्खी मेले की झलकियां…

गणेश जन्मोत्सव के समय दोपहर को सजाई गई त्रिनेत्र गणेश की झांकी।

गणेश धाम पर लगे आपके लिए आपके सहयोग से भंडारे में भोजन पाते श्रद्धालु।

आपके सहयोग से आपके लिए भड़ारे की रसोई में तैयार होता श्रद्धालुओं के लिए भोजन।

टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखवीर सिंह जौनपुरिया और पूर्व संसदीय सचिव भडारे में भक्तों को प्रसादी देते।

विधायक दानिश अबरार अपने आवास के बाहर संचालित भडारे में भोजन प्रसादी देते।

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और सवाई माधोपुर विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी रही आशा मीणा विप्र फाउंडेशन की प्याऊ पर पानी पिलाती।

लक्खी मेले में आए श्रद्धालु भोजन करते।

लक्खी मेले में उमड़ी श्रद्धालु की भीड़।

शेरपुर हेलीपैड पर प्रशासन की बनाई पार्किग से दूर दूर तक नजर आता भक्तों का तांता।

श्रद्धालुओं को प्रसादी लेते लोग और प्रसादी के लिए लगी कतारे।

गणेश मन्दिर में दर्शन करते श्रद्धालु।

गणेश धाम पर सजाया गया भंडारा।

लक्खी मेले में अलर्ट मोड़ पर मेला मजिस्ट्रेट और एसडीएम कपिल शर्मा।