झालावाड़7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
लसूडिया शाह गांव में तालाब में डूबने से शुक्रवार को असनावर थाने में कार्यरत कॉन्स्टेबल सुरेश कुमार (34) निवासी नागौर की मौत हो गई।
झालावाड़ जिले के घाटोली थाना क्षेत्र के लसूडिया शाह गांव में तालाब में डूबने से शुक्रवार को असनावर थाने में कार्यरत कॉन्स्टेबल सुरेश कुमार (34) निवासी नागौर की मौत हो गई। वह टीम के साथ एक वारंटी को पकड़ने के लिए गया था।
असनावर थानाधिकारी राजकुमार तोहारिया ने बताया कि विभिन्न अपराधियों की धरपकड़, वारंटी आदि की तलाश के लिए पुलिस की ओर से विशेष अभियान चल रहा है। इस दौरान अकलेरा, असनावर, भालता, एवं घाटोली के लिए एक-एक कॉन्स्टेबल की विशेष टीम गठित कर रखी है। इनको एक वारंटी की के लसूडिया क्षेत्र में मौजूद होने की जानकारी मिली। ऐसे में चारों ही लसूडिया पहुंचे। यहां तालाब में नहाने लगे। इस पर तीन अन्य कॉन्स्टेबल तो बाहर निकल गए थे, लेकिन कॉन्स्टेबल को सुरेश तैरना नहीं आने के कारण डूबने लगा।
इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों को दी गई। इस पर ग्रामीणों के सहयोग से उसको बाहर निकाला और अकलेरा अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को अकलेरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। जहां उसके परिजन आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। कॉन्स्टेबल मार्च 2021 से ही असनावर थाने में कार्यरत है।