झारखंड की एक और बेटी पर मनचले घर में घुसकर फेंका तेजाब, 95 फीसदी झुलसी छात्रा


Jharkhand Chatra Acid Attack On Girl: झारखंड में महिलाओं की सुरक्षा का हाल बेहाल है. पुलिस भले ही तमाम कोशिशें कर रही हो लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. एक तरफ जहां झारखंड (Jharkhand) की बेटी अंकिता (Ankita) की दर्दनाक मौत (Death) पर पूरा देश आंसू बहा रहा है वहीं, अब झारखंड के चतरा (Chatra) जिले में एक और बेटी पर एसिड अटैक (Acid Attack) का मामला सामने आया है. पीड़िता का नाम काजल (Kajal) है और वो जब अपने घर में मां के साथ सो रही थी तो एक सरफिरे ने उसके ऊपर एसिड डालकर उसे बुरी तरह जला डाला. 

सोते हुए डाला तेजाब 
पीड़िता की मां का कहना है कि, संदीप भारती नाम का लड़का बेटी पर जबरन बात करने का दबाव डाल रहा था. उसने धमकी दी थी कि अगर बात नहीं की तो तुम्हारे भाई को जान से मार देंगे. बेटी काजल ने मां पूरी बात बताई तो अनहोनी की आशंका से थाने में शिकायत की गई लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. इसी दौरान जब वो अपनी बेटी के साथ सो रही थीं तो संदीप भारती ने घर मे घुसकर बेटी पर तेजाब डाल दिया. 

लापरवाह बनी रही पुलिस 
पूरे मामले को लेकर पीड़िता के भाई  पंकज ने बताया कि संदीप भारती नाम का शख्स लगातार उसकी बहन को परेशान कर रहा था. थाने में भी शिकायत की गई लेकिन पुलिस की तरफ से कहा गया कि, अपराधी को किसी तरह पकड़कर ले आओ. वहीं, पीड़िता को अस्पताल पहुचने वाले समाजसेवी बुल्लू गोप ने बताया कि परिवार बेहद गरीब है. घर में दरवाजा तक नहीं है. उन्होंने बताया कि जब उन्हें इस बात का पता चला कि, बच्ची के ऊपर एसिड डालकर जला दिया गया है वो आनन-फनान में उसे अस्पताल ले कर पहुंचे. 

‘ऐसे लोगों की मानसिकता से हैरान हूं’
वहीं, अस्पताल में भर्ती पीड़िता को देखने पहुंचे झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि ऐसे लोगों की मानसिकता से हैरान हूं, कैसे कोई इतना नीचे गिर सकता है. उन्होंने बताया की ये इतना भयावह है कि उस बच्ची को देखने के बाद शरीर का रोआ-रोआ खड़ा हो गया. उन्होंने इलाज के लिए टीम का गठन करते हुए सर्जरी के हेड, आंखों के हेड और प्लास्टिक सर्जरी के हेड डॉक्टरों की टीम बनाई है हर आधे घंटे पर डॉक्टरों को मरीज की देखभाल करने का आदेश दे दिया गया है. विशेष कानून के सवाल पर मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार इस पर जरूर कदम आगे बढ़कर कानून बनाने के बारे में सोच रही है.

ये भी पढ़ें:

BJP नेता सीमा पात्रा ने घरेलू मेड पर किए जुल्म, गरम तवे से दागा, मुंह से साफ कराया पेशाब, तोड़ दिए दांत 

Dumka Death Case: छात्रा को जिंदा जलाने के मामले में CID ने शुरू की जांच, जुटाए जा रहे हैं साक्ष्य  



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: