जयपुर29 मिनट पहले
जयपुर में आटा व्यापारी के घर में इनकम टैक्स अफसर बनकर घुसे बदमाश 60 लाख कैश और डेढ़ किलो सोना लूटकर ले गए। बदमाशों ने हथियार के बल पर परिवार को सवा घंटे तक बंधक बनाकर रखा। मामला शहर के गलतागेट थाना इलाके का बुधवार देर रात का है।
पीड़ित व्यापारी सत्यनारायण तांबी ने बताया कि 5 बदमाश बुधवार देर शाम 7:30 बजे घर में घुसे। बदमाशों ने घर में घुसते ही महिलाओं को बंधक बना लिया। हथियार के बल पर महिलाओं की ज्वेलरी उतरवा ली। घर में रखे 60 लाख रुपए कैश और करीब डेढ़ किलो सोने के आभूषण लूटकर ले गए। बदमाशों के जाने के बाद महिलाओं ने जैसे-तैसे सूचना दी। जानकारी मिलने पर डीसीपी नॉर्थ मौके पर पहुंचे व मौके पर स्पेशल की टीम को भी बुलाया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल की टीम को भी मौके पर सर्च कराया गया है।
चाकू और बंदूक दिखाकर धमकाया
डकैती की वारदात करने आए बदमाशों ने पहले महिलाओं को चाकू और बंदूक दिखाकर धमकाया। फैमिली की दो महिलाएं से जबरन ज्वेलरी उतरवा ली। वहीं एक बुजुर्ग महिला के भी कानों के कुंडल और गले में सोने की चेन को बदमाशों ने उतरवाया। पीड़ित ने बताया कि बदमाशों ने घर में पहले इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर एंट्री ली। उसके बाद घर के सभी सदस्यों के मोबाइल अपने पास रख लिए। एकाएक हुई इस घटना से पूरा परिवार सहमा हुआ है।
बदमाशों ने सरियों से तोड़े घर के लॉकर
एकाएक हुई इस वारदात से पूरा परिवार सदमे है महिला रितु तांबी ने बताया कि बदमाशों ने बड़े-बड़े सरियों से लॉकर और अलमारी के ताले तोड़े। परिवार के सदस्य कुछ न कर पाए, इसलिए बदमाशों ने पहले ही उनके मोबाइल लेकर एक बैग में डाल दिए थे।