जयपुर की सैर पर जा रहे हैं तो इन चटपटे स्ट्रीट फूड्स का लें मजा, ट्रिप बनेगी शानदार


Pink City Travelling: सैर-सपाटे के शौकीन लोगों को गुलाबी नगरी हमेशा ही आकर्षित करती है. ये शहर है ही इतना खूबसूरत कि हर किसी का दिल जीत लेता है. खासतौर पर जयपुर का जेएलएन मार्ग,  इस रोड की खूबसूरती गजब ढाहती है. अल्बर्ट हॉल से लेकर गौरव टॉवर तक या वर्ल्ड ट्रेड टॉवर तक की सैर पर कभी भी निकल जाइए, आपको रोड के दोनों तरफ मन मोह लेने वाले नजारे दिखेंगे.

शाम के समय जयपुर की खूबसूरती निहारने निकल रहे हैं तो अल्बर्ट हॉल से बिड़ला मंदिर और रामबाग सर्किल होते हुए सरस डेयरी पर जरूर जाएं. शाम के समय यहां मिलने वाले समोसे और पनीर के पकौड़े आपका दिन बना देंगे. सचमुच ये बहुत टेस्टी होते हैं और एकदम फ्रेश भी. यकीन मानिए स्टोरी लिखते समय मेरे मुंह में उन समोसों और पनीर पकौड़ों का स्वाद ताजा हो रहा है! अगर आपका पॉवभाजी खाने का मन है तो मोती डूंगरी के गणेश मंदिर एरिया में जाएं. यहां रोड साइड पर ही कई वेंडर्स के स्टॉल मिल जाएंगे जो जबरदस्त स्वादिष्ट पावभाजी खिलाते हैं. मोती डूंगरी मंदिर बिड़ला मंदिर के पास ही स्थित है.

JLN मार्ग की सैर के अलावा जब आप परकोटे वाले जयपुर में घूमें, परकोटे वाला जयपुर यानी असली जयपुर जिसे महाराजा जयसिंह ने बसाया था, वहां की सैर के दौरान आप संपत की कचौरी का आनंद जरूर लें. साथ में हवा महल एरिया में मिलने वाली बेजड़ की रोटी और लहसुन की चटनी का स्वाद आपका दिन बना देगा. ये स्वाद आपको किसी होटल या ढाबे पर नहीं मिलेगा. आप बस थोड़ी-सी खोज कीजिए, वहां के शॉपकीपर्स आपकी मदद कर सकते हैं, बेजड़ की रोटी-लहसुन की चटनी और साथ में आलू की सब्जी का स्वाद चखने में. बहुत छोटी-छोटी शॉप और थड़ियों पर आपको राजस्थान का ये परंपरागत स्वाद चखने को मिलेगा. ओह! थड़ी यानी ठेला. राजस्थान में ठेले और रेहड़ी को थड़ी कहा जाता है.

अब बात करते हैं जयपुर के पॉश मार्केट की

राजापार्क जयपुर के पॉश एरियाज में से एक है. यहां का मार्केट इतना स्पेशल, बड़ा और हैपनिंग है कि आपको अपनी जरूरत की हर चीज यहां मिलेगी. यहां काफी अच्छे शोरूम्स हैं, जहां लेटेस्ट फैशन की चीजें आप खरीद सकते हैं. खैर, हम तो यही कहेंगे कि जयपुर जाकर भी मॉल्स और शोरूम से खरीदारी की तो क्या की. हां, राजापार्क जा ही रहे हैं तो शंकर के समोसे और गोपी की चाट का स्वाद जरूर लेकर आइएगा. मजा आ जाएगा!

राजापार्क घूमते हुए यदि तेज भूख लग जाए या खाना खाने का मन हो तो हनुमान ढाबा बेस्ट प्लेस है. बजट फूड मिलेगा, एकदम फ्रेश होगा और टेस्ट जबरदस्त. तो याद रखें, राजापार्क में कुछ बेहतर खाना है तो गोपी की चाट, शंकर के समोसे और हनुमान ढाबा बेस्ट प्लेस हैं.

यह भी पढ़ें: मॉनसून में घूमने जाने की प्लानिंग है तो इन 5 जगहों पर बिल्कुल न जाएं

यह भी पढ़ें: आलू-टमाटर लवर्स को करना होगा कंट्रोल, मॉनसून में भारी पड़ेगा इस सब्जी का स्वाद



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: