Ameesha Patel Shah Rukh Khan Throwback Photo: एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) इन दिनों अपनी फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं. साल 2001 में आई ये फिल्म ‘गदर’ का ये सीक्वल है, जोकि ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी. वहीं रविवार को एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर की. फोटो में वो अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और उनकी पत्नी, इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान (Gauri Khan) के साथ नजर आ रही हैं. फोटो शेयर करते हुए अमीषा ने बताया कि ये तस्वीर एक इवेंट की है जहां वो और शाहरुख खान बतौर चीफ गेस्ट गए थे.
शाहरुख खान के साथ अमीषा पटेल की थ्रोबैक फोटो:
शाहरुख खान के साथ अपनी फोटो शेयर करने के साथ अमीषा पटेल ने लिखा, ‘थ्रोबैक वीकेंड पिक्चर, जैसे कि मैं हर वीकेंड थ्रोबैक फोटो शेयर करने का वादा किया था. मैं और शाहरुख खान एक प्रतिष्ठित इवेंट में चीफ गेस्ट थे. हमारे साथ स्टनिंग गौरी खान भी थीं. शाहरुख मोस्ट हमेशा से ही मोसट चार्मिंग शख्स रहे हैं. गौरी बहुत ही ग्रेसियस हैं.’ अमीषा पटेल और शाहरुख खान की इस थ्रोबैक फोटो पर फैंस भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘वाह अद्भुत.’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सुनहरी यादें.’
ऐश्वर्या राय संग भी साझा कर चुकी हैं तस्वीर:
पिछले हफ्ते अमीषा पटेल ने ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की थी. इस तस्वीर में ऐश्वर्या और अमीषा एक इवेंट में एक-दूसरे के पास बैठी नजर आई थीं. फोटो में दोनों एक्ट्रेस को हंसते हुए देखा जा सकता है. अमीषा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा था, ‘दोस्तों .. थ्रोबैक वीकेंड्स के वादे के मुताबिक जो मैंने पिछले हफ्ते इतने अनुरोध पर शुरू किया था.. तो ये रहा… कुछ सिली जोक्स पर हम हंस रह थे.’
गौरतलब है कि अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ रोमांटिक थ्रिलर ब्लॉकबस्टर ‘कहो ना प्यार है’ फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद ‘हमराज़’ (2002), ‘क्या ये प्यार है’ (2002), ‘हनीमून ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड’ जैसी फिल्मों में दिखाई दीं. ‘भूल भुलैया’, ‘रेस 2’ इन फिल्मों में भी वो नजर आ चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: