हनुमानगढ़13 मिनट पहले
कॉलेज की सरकार चुनने यानी छात्रसंघ के लिए शुक्रवार को सुबह 8 बजे वोटिंग शुरू हो गई।
कॉलेज की सरकार चुनने यानी छात्रसंघ के लिए शुक्रवार को सुबह 8 बजे वोटिंग शुरू हो गई। गवर्नमेंट एनएमपीजी कॉलेज में इसके लिए 10 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। कॉलेज में 3 हजार 500 वोटर हैं। मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए कॉलेज प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां एक दिन पहले ही पूर्ण कर ली गई थी। हालांकि मतदान से पहले ही चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं, लेकिन उनके भाग्य का फैसला शनिवार को मतगणना के बाद होगा।
कॉलेज में शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया पूरी कराने के लिए पोलिंग बूथ के आसपास क्षेत्र में पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।
जिले के सबसे बड़े सरकारी कॉलेज हनुमानगढ़ टाउन के गवर्नमेंट नेहरू मेमोरियल पीजी कॉलेज (NMPG) में वोटिंग के लिए कुल 10 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। मतदाताओं की संख्या को देखते हुए पर्याप्त पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है। NMPG कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. नरेन्द्र सिंह भाम्भू ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव के मतदान की प्रक्रिया सुबह 8 बजे शुरू हो गई है, जो दोपहर 1 बजे तक जारी रहेगी।
हर बूथ पर 350 वोटर करेंगे वोटिंग
वोटिंग प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए कॉलेज फाटक के पास बने अण्डरपास के पास से ही बेरिकेडिंग करवाई गई है। कॉलेज में करीब 3 हजार 500 स्टूडेंट वोटिंग करेंगे। एक तरफ से वोटर कॉलेज में आएं और वोटिंग के बाद दूसरी तरफ से वापस चले जाएं, ऐसी व्यवस्था बेरिकेडिंग लगवाकर करवाई गई है। वोटिंग के लिए कॉलेज में 10 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। पोलिंग बूथ पर भीड़ न हो, इसके लिए प्रत्येक पोलिंग बूथ पर करीब 350 वोट डालने की व्यवस्था की गई है। पुलिस जाप्ते का प्रबंध किया गया है। करीब 30 पुलिसकर्मियों व अधिकारियों का जाप्ता तैनात किया गया है।

गवर्नमेंट कॉलेज में स्टूडेंट के आईडी कार्ड चेक कर पोलिंग बूथ की तरफ जाने दे रही है पुलिस। बिना आईडी कार्ड किसी को एंट्री नहीं दी जा रही है।
कल आएगा रिजल्ट
एक बजे तक वोटिंग के बाद मतपेटियों को सील कर कोषागार में जमा करवाया जाएगा। 27 अगस्त को सुबह कोषागार से मतपेटियां प्राप्त कर उस दिन सुबह 10 बजे से कॉलेज के महात्मा गांधी सभागार में मतगणना की जाएगी।