छात्रसंघ चुनाव में कांटे की टक्कर: बांगड़ कॉलेज से अध्यक्ष के लिए 5, लॉ कॉलेज में 4 प्रत्याशी मैदान में, गर्ल्स कॉलेज में आमने-सामने की टक्कर


  • Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Pali
  • 5 For President From Bangar College, 4 Candidates In The Fray In Law College, Face to face Competition In Girls College

पालीएक घंटा पहले

पाली के बांगड़ कॉलेज के बाहर नामांकन के दौरान तैनात पुलिस।

पाली शहर के बांगड़, लॉ कॉलेज सहित गर्ल्स कॉलेज में इस बार छात्रसंघ चुनाव काफी पेचीदा और चौंकाने वाला हो सकता हैं। बांगड़ कॉलेज में अध्यक्ष बनने के लिए 5 तो लॉ कॉलेज से 4 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। वहीं गर्ल्स कॉलेज में इस बार ABVP-NSUI में आमने-सामने की टक्कर देखने को मिलेगी। NSUI से बागी होकर अर्जुन सिसोदिया ने 3 प्रत्याशी बांगड़ कॉलेज से निर्दलीय उतार कर NSUI मुशिकल बढ़ा दी है।

बांगड़ कॉलेज में ABVP की ओर से इस बार दिनेश सिंह अध्यक्ष, तन्मय जोशी उपाध्यक्ष, भावेश चौपड़ा महासचिव, साहिल बालोटिया संयुक्त सचिव पद के प्रत्याशी हैं।

https://www.videosprofitnetwork.com/watch.xml?key=019faf0ba059e9646f978d9dc2d65b2e
बांगड़ कॉलेज में NSUI की ओर से इस बार नरेन्द्र सिंह अध्यक्ष, राकेश चौधरी उपाध्यक्ष, पंकज वैष्णव महासचिव और योगेश संयुक्त सचिव पद के प्रत्याशी हैं।

बांगड़ कॉलेज में NSUI की ओर से इस बार नरेन्द्र सिंह अध्यक्ष, राकेश चौधरी उपाध्यक्ष, पंकज वैष्णव महासचिव और योगेश संयुक्त सचिव पद के प्रत्याशी हैं।

बांगड़ कॉलेज में बागी होकर निर्दलीय मैदान में उतरे प्रत्याशी दोनों प्रमुख छात्र संगठनों का जीत का गणित बिगाड़ सकते हैं। मंगलवार दोपहर दो बजे तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकते हैं। ऐसे में आज की रात जोड़-तोड़ वाली रात होगी। बागियों को मनाकर कितने प्रत्याशियों से नाम वापसी दोनों छात्र संगठन करवा पाते हैं यह देखने वाली बात होगी। इसको लेकर मंगलवार शाम तक तस्वीर साफ हो जाएगी कि चुनावी मैदान में इस बार कितने प्रत्याशी डटे हुए हैं।

NSUI के प्रदेश सचिव अर्जुन सिसोदिया ने बागी होकर पिंकी मेघवाल को अध्यक्ष, असगर खत्री को उपाध्यक्ष और जगदीश भील को संयुक्त सचिव पद के लिए मैदान में उतारा। दीपिका सिसोदिया (लाल ड्रेस में) को महासचिव पद के लिए उतारना था लेकिन किसी कारण से इनका आवेदन नहीं किया जा सका।

NSUI के प्रदेश सचिव अर्जुन सिसोदिया ने बागी होकर पिंकी मेघवाल को अध्यक्ष, असगर खत्री को उपाध्यक्ष और जगदीश भील को संयुक्त सचिव पद के लिए मैदान में उतारा। दीपिका सिसोदिया (लाल ड्रेस में) को महासचिव पद के लिए उतारना था लेकिन किसी कारण से इनका आवेदन नहीं किया जा सका।

किस कॉलेज में कितने आए आवेदन
बांगड़ कॉलेज के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ कुलदीप सिंह गहलोत ने बताया कि इस बार में 15 नामांकन प्रत्याशियों से मिल हैं। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए 5, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव के लिए 3-3 आवेदन मिले हैं। लॉ कॉलेज के चुनाव अधिकारी सुरेन्दसिंह ने बताया कि अध्यक्ष के लिए 4 नामांकन आए हैं। उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव के लिए 3-3 आवेदन मिले हैं। भंसाली गर्ल्स कॉलेज के मुख्य चुनाव अधिकारी महेन्द्र कुमार ने बताया कि चारों पदों के लिए 2-2 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं। मंगलवार को नाम वापस एवं आपत्तियों के बाद शाम तक स्पष्ट हो जाएगा कि इस बार चुनाव मैदान में तीनों कॉलेजों से कितनें प्रत्याशी मैदान में हैं। तीनों कॉलेज से 36 नामांकन इस बार भरे गए हैं।

भंसाली गर्ल्स कॉलेज से ABVP ने रेणू खारवाल को अध्यक्ष, टविंकल कंवर को उपाध्यक्ष, विमला चौधरी को संयुक्त सचिव और शिल्पी सोनी को महासचिव पद के लिए मैदान में उतारा।

भंसाली गर्ल्स कॉलेज से ABVP ने रेणू खारवाल को अध्यक्ष, टविंकल कंवर को उपाध्यक्ष, विमला चौधरी को संयुक्त सचिव और शिल्पी सोनी को महासचिव पद के लिए मैदान में उतारा।

भंसाली गर्ल्स कॉलेज से NSUI ने अरूणा बामणिया को अध्यक्ष, गुडिया कंवर को उपाध्यक्ष, निकिता कंवर को संयुक्त सचिव और मनीषा को महासचिव पद के लिए मैदान में उतारा।

भंसाली गर्ल्स कॉलेज से NSUI ने अरूणा बामणिया को अध्यक्ष, गुडिया कंवर को उपाध्यक्ष, निकिता कंवर को संयुक्त सचिव और मनीषा को महासचिव पद के लिए मैदान में उतारा।

NSUI से बागी होकर निर्दलीय उतारे 3 प्रत्याशी
सिस्टर दीपिका सिसोदिया को टिकट नहीं मिलने से नाराज NSUI के प्रदेश सचिव अर्जुन सिसोदिया ने बांगड़ कॉलेज ने 3 प्रत्याशी निर्दलीय उतारे। जिन्हें भीम सेना का सपोर्ट हैं। ऐसे में इसके साथ ही अध्यक्ष पद के लिए दो और निर्दलीय मैदान में हैं। जो दोनों ही प्रमुख छात्र संगठनों के जीत का गठित बिगाड़ सकते हैं। मंगलवार को नाम वापसी का अंतिम दिन हैं। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि दोनों ही प्रमुख छात्र संगठन कितने बागियों को नाम वापसी के लिए राजी कर पाते हैं।

इनके कंधों पर रहेगी प्रत्याशियों का जिताने की जिम्मेदारी
NSUI जिलाध्यक्ष किशोर चौधरी ने बताया कि शहर के तीनों कॉलेजों में NSUI प्रत्याशियों को जिताने में पूरा जोर लगा देंगे। वैसे बांगड़ कॉलेज में प्रत्याशियों को जिताने की जिम्मेदारी ओमा चौधरी और टीम की रहेगी। वही लॉ कॉलेज में चंद्रकांत मारू और गर्ल्स कॉलेज में रविन्द्रसिंह कुम्पावत और टीम की जिम्मेदारी रहेगी। इसके साथ ही कांग्रेस नेता और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष यशपाल सिंह कुम्पावत तीनों कॉलेजों पर नजर रखेंगे। इसके साथ ही अन्य छात्रनेता और पार्टी के पदाधिकारी भी सपोर्ट में रहेंगे।

एबीवीपी विभाग संयोजक महेंद्र चौधरी ने बताया कि बांगड़ कॉलेज में दीपक सोनी, कार्तिक सिंह, गर्ल्स कॉलेज में कमलेश मेवाड़ा और विनिता और लॉ कॉलेज में भैरू सिंह भाटी के कंधों पर इस बार प्रत्याशियों को जिताने की जिम्मेदारी रहेगी। वही पूर्व छात्र नेता एवं भाजपा जिला मंत्री निशांत दवे तीनों कॉलेजों पर नजर रखेंगे। इसके साथ ही अन्य छात्रनेता और पार्टी के पदाधिकारी भी सपोर्ट में रहेंगे।

लॉ कॉलेज से ABVP ने मुकेश कुमार को अध्यक्ष, शुभम पुरोहित को उपाध्यक्ष, मुन्नी देवड़ा को महासचिव और बाबूराम देवासी को संयुक्त सचिव पद के लिए मैदान में उतारा हैं।

लॉ कॉलेज से ABVP ने मुकेश कुमार को अध्यक्ष, शुभम पुरोहित को उपाध्यक्ष, मुन्नी देवड़ा को महासचिव और बाबूराम देवासी को संयुक्त सचिव पद के लिए मैदान में उतारा हैं।

लॉ कॉलेज से NSUI ने साधना को अध्यक्ष, आकाश देवड़ा को उपाध्यक्ष, गोविन्दसिंह को महासचिव और पूनम सैन को संयुक्त सचिव पद के लिए मैदान में उतारा हैं।

लॉ कॉलेज से NSUI ने साधना को अध्यक्ष, आकाश देवड़ा को उपाध्यक्ष, गोविन्दसिंह को महासचिव और पूनम सैन को संयुक्त सचिव पद के लिए मैदान में उतारा हैं।

लॉ कॉलेज से निर्दलीय: दीपक राठौड़ अध्यक्ष, खुशबू प्रजापत उपाध्यक्ष, प्रियल जैन महासचिव और दिव्या सिंह सहसचिव पद के लिए मैदान में उतरे हैं।

लॉ कॉलेज से निर्दलीय: दीपक राठौड़ अध्यक्ष, खुशबू प्रजापत उपाध्यक्ष, प्रियल जैन महासचिव और दिव्या सिंह सहसचिव पद के लिए मैदान में उतरे हैं।

ABVP के महासचिव रहे आचार्य ने थामा NSUI का हाथ लॉ कॉलेज से ABVP के टिकट पर महासचिव रहे गौतम आचार्य ने सोमवार को NSUI की सदस्यता ग्रहण की और चुनाव के दौरान स्पोर्ट की बात कही। यह जानकारी लॉ कॉलेज के एनएसयूआई चुनाव प्रभारी चंद्रकात मारू ने दी।

ABVP के महासचिव रहे आचार्य ने थामा NSUI का हाथ लॉ कॉलेज से ABVP के टिकट पर महासचिव रहे गौतम आचार्य ने सोमवार को NSUI की सदस्यता ग्रहण की और चुनाव के दौरान स्पोर्ट की बात कही। यह जानकारी लॉ कॉलेज के एनएसयूआई चुनाव प्रभारी चंद्रकात मारू ने दी।

खबरें और भी हैं…



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: