बांसवाड़ा33 मिनट पहले
गढ़ी थाना पुलिस की कार्रवाई में पकड़े गए बाइक चोर और बरामद की गई कुल 10 मोटरसाइकिल ।
गढ़ी थाना पुलिस ने बुधवार को बाइक और पानी की मोटर चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है। अब तक से तीन बदमाश पकड़े गए हैं, जबकि एक नाबालिग को डिटेन किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 10 मोटरसाइकिल और 6 सब मर्सिबल भी बरामद की गई हैं। मामले में चोरी की बाइक खरीदने वाला खरीदार भी पुलिस गिरफ्त हैं। वारदात को अंजाम देने वाले युवा कम उम्र के हैं, जो महंगे शौक पूरा करने के लिए वारदात करते थे। बाइक चोरी करने से पहले वह किसी होटल या रेस्तरां में नाश्ता करते। इसके बाद पूरी रैकी करते हुए वारदात करते थे। खास तौर पर हीरो कंपनी की डीलक्स और पैशन प्रो बाइक चुराते थे। ताकि आबादी में उनकी बाइक की अलग से पहचान नहीं हो सके। बदमाशों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने करीब 50 CCTV से वारदात के तरीकों को तलाशा।
चोरी के माल में बराबर की हिस्सेदारी
थाना प्रभारी पूनाराम गुर्जर ने बताया कि लगातार हो रही बाइक चाेरियों के बीच SP राजेश कुमार मीणा के निर्देश पर टीम गठित की गई। इसके बाद अपराध के तरीकों और साक्ष्य जुटाकर अपराधियों तक पहुंचे। आरोपियों की पहचान सागवाड़िया निवासी लोकश (19) पुत्र रामलाल कटारा, कल्पेश (20) पुत्र नारायण गोल तथा देवका, थाना आंबापुरा निवासी कनीराम उर्फ कनू (23) पुत्र बादर मईड़ा के तौर पर हुई है। कनीराम ही चोरी की बाइक खरीदने वाला खरीदार है। इसके कब्जे से पुलिस ने 4 चोरी की बाइक बरामद की। वहीं कल्पेश से दो बाइक और दो पानी की सबमर्सिबल मोटर, लोकेश से दो बाइक और दो मोटर और नाबालिग से भी इतना ही चोरी का माल बरामद किया।
इन जगहों से की वारदात
- परतापुर बस स्टैंड से डेढ़ माह पहले सीडी डीलक्स बाइक चुराई।
- सदर बाजार परतापुर से 15 अगस्त को सीडी डीलक्स चोरी की।
- गनोड़ा बस स्टैंड पर लाइब्रेरी के बाहर से सीडी डिलक्स चोरी की।
- कॉलेज रोड बांसवाड़ा से स्पेल्डर प्रो बाइक चोरी।
- मोहन कॉलोनी, बांसवाड़ा से सीडी डीलक्स चुराई।
- विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर बागीदौरा कोर्ट के बाहर से सीडी डिलक्स चुराई।
- एक महीने पहले परतापुर लाइब्रेरी के बाहर से पैशन प्रो चोरी की।
- लोहारिया कस्बे से एक पैशन प्रो चोरी की।
- सदर बाजार जैन मंदिर के बाहर से सीडी डिलक्स बाइक चोरी की।
- तलवाड़ा कस्बे से एक बाइक चाेरी की।