कोटाएक घंटा पहले
खड़े गणेश मंदिर में बाप्पा के दर्शन को उमड़े भक्त
गणेश चतुर्थी के साथ ही बुधवार से गणेशोत्सव की धूम शुरू हो गई है। बुधवार सुबह से ही शहर के प्रसिद्ध गणेश मंदिरों में भक्त बप्पा के दर्शन के लिए उमड़े। गणपति बप्पा के जयकारों के बीच लोग गणेश की पूजा अर्चना में लीन रहे। जहां भक्तों की कतार सुबह से मंदिरों के बाहर देखने को मिली तो वही घर घर भी गणपति विराजे।
खड़े गणेश मंदिर में गणेश प्रतिमा का किया श्रृंगार

मंदिर में गणेश भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद लेते भक्त

मंदिरो के बाहर भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया

लोगों ने घरों पर मिट्टी की प्रतिमा स्थापित की
2 साल बाद कोटा में गणपति का यह पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। कोटा के प्राचीन खड़े गणेश मंदिर में 2 साल बाद मेला भरा है। बुधवार सुबह 4 बजे से ही यहां भक्तों की लाइन लगना शुरू हो गई थी और बप्पा के दर्शन करने के लिए शहर वासी उमड़े। गणेश चतुर्थी के अवसर पर मंदिर परिसर के बाहर ही विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जा रहा है। इसी तरह ऐसी वाले गणेश मंदिर में भी गणपति के दर्शन के लिए भक्त उमड़े। कोटा में जगह-जगह गणेश पंडाल भी सजाए गए हैं। 2 साल बाद कोटा में करीब 300 पंडाल सजाए गए हैं।
मिट्टी के गणेश घरों में स्थापित
शहर में लोगों ने अपने घर में भी गणपति बप्पा को आमंत्रित किया। शहर में जगह-जगह बप्पा की छोटी से लेकर विशाल मूर्तियां भक्तों के लिए उपलब्ध थी। हालांकि इस बार ज्यादातर लोगों की भीड़ उन दुकानों पर नजर आई जहां मिट्टी के गणेश प्रतिमा बिक रही थी। मिट्टी के गणेश की प्रतिमा लोगों ने घरों पर लाकर विधि विधान के साथ स्थापित की। अनंत चतुर्दशी तक गणेश उत्सव मनाया जाएगा।