घर के बुजुर्ग को दिलाएं खास होने का अहसास, विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर दें बधाई


World Senior Citizen Day Wishes: हर साल 21 अगस्त को विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस (World Senior Citizens Day) मनाया जाता है. यह दिन हमें बड़े बुजुर्गों के सम्मान, अधिकार और उनके दिखाए हुए मार्गदर्शन पर चलने की प्रेरणा देता है. इस दिन को खूबसूरत बनाने के लिए आप अपने घर में रहने वाले अपने माता-पिता, दादा-दादी, नाना-नानी और दूसरे सीनियर के साथ वक्त बिताएं. इससे अच्छी उपहार उनके लिए कुछ नहीं हो सकता है. उनके साथ बैठें खुलकर उन्हें बोलने दें, उनकी जिंदगी के किस्से सुनें, उनके अनुभवों से सीख लें, उनके बताई गई बातों पर अमल करें और उन्हें ढ़ेर सारा प्यार दें. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि वृद्धावस्था उम्र का वो पड़ाव होता है जहां न कोई बोलने वाला होता है न कोई सुनने वाला. युवाओं की जिंदगी रफ्तार के साथ भाग रही होती है. ऐसे में घर में बुजुर्ग अकेलेपन का शिकार होते हैं. आज सीनियर सिटीजन डे के मौके पर आप कुछ हसीन पल अपने घर से बुजुर्गों से साथ बिताएं. 

आपको बता दें कि इस दिन को मनाने की शुरुआत पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने साल 1988 में की थी. उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित करने की पहल की. उस दिन से हर साल 21 अगस्त को वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में दुनियाभर में जश्न मनाया जाता है. 

कैसे हुई वर्ल्ड सीनियर सिटीजन डे की शुरुआत
रीगन सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति में से एक थे जिन्होंने 20 जनवरी 1981 को संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति पद की थपथ ली थी. उस वक्त उनकी उम्र 69 साल थी. रीगन 93 साल तक जीवित रहे और अमेरिका के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति बने. 
उन्होंने युवाओं को यह महसूस कराने के लिए इस दिन की शुरुआत की कि बुढ़ापा कितना अकेला और कमजोर हो सकता है, इसलिए आप अपने बुजुर्गों का सपोर्ट सिस्टम बनें और उनका ख्याल रखें. आप घर के बड़े बुजुर्गों को ये बधाई संदेश भेजें और शुभकामनाएं दें. 

वर्ल्ड सीनियर सिटीजन डे पर बधाई और शुभकामनाएं
1- जहां बुजुर्गों का सम्मान नहीं,
वहां भगवान का मान नहीं.
हैप्पी सीनियर सिटीजन डे!

2- ज्ञान प्राप्त करने के लिए कुछ समय बड़ों के साथ बैठें.
क्योंकि अनुभव गूगल पर नहीं मिलता.
हैप्पी सीनियर सिटीजन डे 2022 !

3- ढूंढूंगा तो कोई मिल ही जाएगा
लेकिन हमें बुजुर्गों की तरह कौन चाहेगा?
हैप्पी सीनियर सिटीजन डे!

4- “बुढ़ापा ‘खोया हुआ यौवन’ नहीं है बल्कि एक नया चरण, एक अवसर और ताकत है।”

5- घर में बड़े बूढ़े होना जरूरी है, कहते हैं मिट्टी के बड़े-बूढ़े भी बहुत काम आते हैं. 
हैप्पी सीनियर सिटीजन डे 2022!

ये भी पढ़ें: Common Habits: मेंटली स्ट्रॉन्ग लोगों की होती है अलग पहचान, इन विशेषताओं के कारण भीड़ में दिखते हैं बिलकुल अलग



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: