हनुमानगढ़44 मिनट पहले
ग्रामीण खेलों में लोगों में कबड्डी को लेकर विशेष उत्साह नजर आ रहे हैं।
हनुमानगढ़ में राजीव गांधी ग्रामीण ओलिंपिक खेलों के दूसरे दिन भी सभी ग्राम पंचायतों में खेलों की धूम रही। ग्रामीण ओलिंपिक खेलों के तहत आयोजित विभिन्न खेलों में मंगलवार शाम 5 बजे तक जिले के 1 लाख 16 हजार 60 खिलाड़ी हिस्सा ले चुके हैं। ग्राम पंचायत स्तर पर 1 सितंबर तक खेल प्रतियोगिताएं चलेगी एवं विभिन्न खेलों में विजेता रही टीमें ब्लॉक स्तर पर 12 सितंबर से आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेगी। जिले में कुल 1 लाख 45 हजार 202 खिलाड़ियों ने ग्रामीण ओलिंपिक में रजिस्ट्रेशन करवाया है।
जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि ग्रामीण ओलिंपिक खेलों में कबड्डी के प्रति विशेष उत्साह नजर आ रहा है। हर उम्र के खिलाड़ी उत्साह के साथ इस खेल में प्रदर्शन कर जीत हासिल करने के लिए पूरे जोश के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं। स्कूलों के खेल मैदानों में हो रहे इन खेलों से पूरी ग्राम पंचायतें खेलमयी वातावरण से सरोबार हो चुकी हैं एवं हर तरफ इन खेलों के प्रति प्रशंसा की जा रही है।
जिला खेल अधिकारी ने बताया कि जिले भर में मंगलवार को खिलाडी कबड्डी, खो-खो, टेनिस बॉल, क्रिकेट, वॉलीबॉल तथा शूटिंग वॉलीबॉल खेलों में उत्साह के साथ भाग लेकर प्रदर्शन करते नजर आए। स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ ग्रामीण पुरूष-महिला भी खेलों में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं एवं खेलों के प्रति उनमें भारी उत्साह दिखाई दे रहा है। सिंह ने बताया कि इस प्रकार के खेलों से ग्रामीण प्रतिभाओं को भी आगे आने का अवसर मिलेगा। जिला प्रशासन, खेल विभाग एवं शिक्षा विभाग द्वारा ग्राम पंचायत के सहयोग से खिलाड़ियों के लिए की गई अच्छी व्यवस्था से भी खिलाड़ी खुश नजर आ रहे हैं।