Ganesh Chaturthi: आज से यानी 31 अगस्त से शुरू हो रहे 10 दिनों तक चलने वाले गणेश चतुर्थी उत्सव में बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी काफी उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं. जहां हमने कुछ हस्तियों को अपनी गणेश प्रतिमाओं को घर लाते हुए देखा, वहीं कई अन्य लोग गणपति पंडालों में मत्था टेकने के लिए जा रहे हैं.
शिल्पा शेट्टी से लेकर अर्पिता खान तक कई ऐसी हस्तियां हैं जो हर साल बप्पा को घर लाते हैं. हालांकि, इस साल शिल्पा के पैर में चोट लगने के कारण उनके पति राज कुंद्रा को मूर्ति घर लाते हुए देखा गया. इसके अलावा अर्पिता खान की भी बप्पा को घर लाते समय की तस्वीरें सामने आई हैं. बप्पा को अपने घर लाने के अलावा बॉलीवुड सेलेब्स अपने फैंस को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते भी नजर आए. इसमें महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार तक स्टार्स फैंस को शुभकामनाएं देते नजर आए.
अमिताभ बच्चन जो इस समय कोरोना संक्रमण से पीड़ित हैं, ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस को गणेश चतुर्थि की शुभकामनाएं देते हुए ये खूबसूरत तस्वीर शेयर की. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘गणेश चतुर्थी की हार्दिक और अनेक अनेक शुभकामनाएं’. अक्षय कुमार ने भी फैंस को शुभकामनाएं दी और एक बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ”मेरी तरफ से आपको और आपके परिवार को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं. हम सभी पर गणपति बप्पा की कृपा बनी रहे.”
ये सेलेब भी मनाते नजर आए गणेश चतुर्थी