Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में स्थित रमदहा वाटरफॉल में डूबने से 6 लोगों की मौत हो गई है. मध्य प्रदेश के सिंगरौली से रविवार को यहां 3 लोगों का परिवार पिकनिक मनाने के लिए आया हुआ था. उनमें से 7 लोग नहाने के दौरान वाटरफॉल के पानी में डूब गए थे. कल शाम तक 3 लोगों के शव बरामद किए गए थे. वहीं सोमवार सुबह बाकी 3 लोगों के शव एसडीआरएफ़ और होमगार्ड के गोताखोरों में बरामद किया है. वाटरफॉल में डूबे 7 लोगों में से एक युवती को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. घटना कोटाडोल थानाक्षेत्र की है.
दरअसल, रविवार को मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के बैढ़न इलाके से 3 परिवारों के 14-15 लोग कोरिया के भरतपुर ब्लॉक स्थित रमदहा वाटरफॉल में पिकनिक मनाने के लिए आए हुए थे. इसी दौरान दोपहर करीब 12 बजे 7 लोग वाटरफॉल में नहाने के लिए उतरे, लेकिन जलस्तर बढ़ा होने के कारण सातों पानी में डूब गए. आसपास मौजूद लोगों ने रविवार को ही तीन शव और एक युवती को जीवित बाहर निकाला. घटना की जानकारी कोटाडोल पुलिस को दी गई. जिसके बाद एसडीआरफ़ और जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से होमगार्ड के जवानों को बुलाया गया. जिन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर पानी में डूबे 3 अन्य लोगों की तलाश की. लेकिन रविवार शाम तक कोई सफलता नहीं मिली.
आज सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. गोताखोर सुबह से ही लापता लोगों की तलाश कर रहे थे. इस बीच सुबह 11 बजे एक युवक का शव बरामद हुआ. इसके बाद धीरे धीरे दो और लोगों का शव मिला. बता दें कि घटना की जानकारी मिलने के बाद भरतपुर-सोनहत से विधायक गुलाब कमरों भी मौके पर पहुंचे रहे. इसके अलावा कलेक्टर कुलदीप शर्मा सहित प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद रही. रविवार को मध्यप्रदेश से सिंगरौली जिले की पुलिस भी पहुंची थी.
इस दुखद घटना पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा दुख जताया है. इसके साथ ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी संवेदना प्रकट की है और पीड़ित परिवार के लिए 4-4 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया है. बता दें कि, रमदहा वाटरफॉल के नजदीक जाने पर मनाही है. वहीं वाटरफॉल पर नहाना पूर्णत प्रतिबंधित है. इसके लिए प्रशासन की ओर से चेतावनी बोर्ड भी लगाया गया है. वाटरफॉल के आसपास को डेंजर जोन भी घोषित किया गया है. इसके बावजूद लोग मस्ती के चक्कर में वाटरफॉल के नजदीक फोटो सेशन और नहाते हैं. जिससे हर वक्त हादसे की आशंका बनी रहती है.
कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने बताया कि दुखद घटना हुई है. वाटरफॉल में कुल 7 लोग डूबे थे. सभी सिंगरौली जिले के निवासी थे. उसमें से 4 लोगों को कल निकाल लिया गया था. जिसमें एक सुरक्षित है. उसके अतिरिक्त तीन लोगों की मृत्यु हो गई थी. शेष तीन लोग पानी में डूबे हुए थे, आज सुबह बचाव दल और गोताखोरों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और शेष बचे हुए तीन लोगों का शव बरामद किया.