केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा- श्रीमदभवत गीता जैसी है पीएम मोदी पर लिखी यह किताब


केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन से जुड़ी पुस्तक ‘मोदी@20:ड्रीम्स मीट डिलीवरी पर ‘ की तुलना श्रीमद्भगवत गीता से की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहले मुख्यमंत्री और अब प्रधानमंत्री के रूप में जनसेवा-राष्ट्रसेवा करते हुए 20 साल हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘आइडिया ऑफ इंडिया’ आज दुनिया को हैरान कर रहा है. उन्होंने कहा कि यह किताब पीएम मोदी के अभूतपूर्व नेतृत्वकर्ताऔर  उनकी यात्रा को चित्रित करती है. वहीं राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष ने कहा है कि मोदी के युग में जीना परमसौभाग्य की बात है.

केंद्रीय मंत्री ने क्या दावा किया

गजेंद्र सिंह शेखावत सोमवार को राजस्थान के झुंझनू में बीजेपी की ओर से इस किताब को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, ”आने वाले समय में इसका महत्व गीता के बराबर ही होगा. देश के समावेशी विकास के लिए पीएम ने जिस लक्ष्य के साथ काम किया. उसका प्रभाव भी दिखाई दे रहा है.”उन्होंने कहा कि इसे दुनिया का कोई भी मैनेजमेंट स्कूल किताब के ज्ञान और अनुभवों के आधार पर संकलित कर सिखा नहीं सकता हैं. उनके अनुभवों और कार्यों के आधार पर यह पुस्तक तैयार की गई है.

शेखावत ने चुरू में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा,” कहा जाता रहा हैं कि मोदीजी समय से आगे का सोचते हैं, इसलिए उनकी लाई योजनाएं क्रांतिकारी साबित होती हैं. उन्होंने कहा कि आज गुजरात ही नहीं पूरे भारत की जनता जान चुकी है कि ये बात सच है.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने किया यह दावा

वहीं बीजेपी के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि दुनिया और शासन विचारों से चलते हैं. भारत में पैदा होना गौरव से कम नहीं है. इस मिट्टी में पैदा होना और राष्ट्रवाद से जुड़ना सौभाग्य है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के युग में जी रहे हैं, यह परम सौभाग्य की बात है. 

यह भी पढ़ें

Rajasthan News: दुबई में नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों की ठगी, चार साल बाद आरोपी भरतपुर से गिरफ्तार

Jodhpur News: देश के 23 AIIMS का होगा नामकरण, ये हो सकता है जोधपुर एम्स का नाम



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: