टोंक3 मिनट पहले
स्वर्गीय किरोड़ी सिंह बैंसला की अस्थि कलश विसर्जन यात्रा आज टोंक पहुंची तो लोगों ने जोरदार स्वागत किया।
गुर्जर समाज को आरक्षण दिलाने के लिए आखिरी सांस तक संघर्ष कर अपनी पहचान बनाने वाले स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अस्थि कलश विसर्जन यात्रा शनिवार को टोंक पहुंची। इसमे गुर्जर समाज के हजारों लोग उमड़ पड़े। बच्चों से लेकर महिला-पुरुषों ने इस यात्रा का फूल बरसा कर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान् लोगों ने किरोड़ी बैंसला अमर रहे समेत अन्य सम्मान जनक नारे लगाए।
कर्नल बैंसला ने गुर्जर समाज को पांच प्रतिशत आरक्षण दिलाने के लिए आखिरी सांस तक समाज के साथ मिलकर कई बार बड़े आंदोलन किए। भाजपा से लेकर कांग्रेस सरकार के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी की। उनके नेतृत्व में किए गए आंदोलन में हुई फायरिंग में गुर्जर समाज के कई लोगों ने जान भी गवाई, लेकिन सरकार को झुकना पड़ा। अभी एक प्रतिशत आरक्षण तो मिल रहा है। इसके अलावा सरकार की ओर से गुर्जर समाज की छात्राओं आदि को शिक्षा समेत उनके विकास को लेकर कई तरह के लाभ पहुंचा रही है। इसका श्रेय गुर्जर समाज के लोग आज भी कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला को देते है।
कुछ माह पहले कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का निधन हो गया था। इसके बाद समाज की मांग पर कर्नल बैंसला के परिजनों ने उनकी अस्थियों को राजस्थान में लोगों के दर्शन के लिए यात्रा के रूप में ले जाने की सहमति दी। उसी के तहत यह यात्रा शनिवार को टोंक पहुंची। उसके बाद उनकी यात्रा का कामधेनु सर्किल पर भव्य स्वागत हुआ। बैंसला अमर रहे नारे लगाए। शहर में भी यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया।