सवाई माधोपुर28 मिनट पहले
सर्च ऑपरेशन चलाती एसडीआरएफ की टीमें।
मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के ओलवाड़ा बनास नदी में डूबे युवक का 6 दिन बाद भी सुराग नहीं लग पाया है। पिछले सोमवार को डूबे युवक को खोजने के लिए शनिवार छठे दिन रात 8 बजे तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान युवक का कोई सुराग नहीं लगा। युवक की तलाशी को लेकर रविवार सुबह सातवें दिन फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।
बनास नदी में डूबे मलारना डूंगर निवासी 32 वर्षीय युवक मकसूम खान पुत्र मारूफ खान को ढूंढने के लिए SDRF की दो टीमें सर्च ऑपरेशन चला रही है। टीमें बनास नदी के 8 से 10 किलोमीटर के दायरे में सर्च ऑपरेशन चला रही है। मगर शनिवार रात 8 बजे तक चले सर्च ऑपरेशन के दौरान एसडीआरएफ की दोनों टीमों को कोई सफलता नहीं मिली है। इससे पहले SDRF की एक टीम सर्च ऑपरेशन चला रही थी।
मगर पिछले गुरुवार को सर्च ऑपरेशन का जायजा लेने के लिए क्षेत्रीय विधायक दानिश अबरार बनास नदी पहुंचे। विधायक से इस दौरान ग्रामीणों ने SDRF की टीमों की संख्या बढ़ाने की मांग की। जिसपर विधायक ने प्रशासन के साथ वार्ता कर शनिवार को एक और टीम को मौके पर पहुंचाया। जिसके बाद शनिवार को दोनों टीमों ने सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान टीमों को युवक को ढूंढने के लिए खासी मशक्कत की ,मगर फिलहाल युवक का कोई पता नहीं चल पाया।
उधर बीसलपुर बांध के गेट खोलने के बाद अब बनास नदी में भी जलस्तर बढ़ने लगा है। पहले बीसलपुर बांध के दो गेट खोले गए थे, लेकिन अब बीसलपुर बांध में पानी की आवक के चलते 4 गेटों से पानी की निकासी की जा रही है। जिसके चलते बनास नदी में एक बार फिर से जलस्तर बढ़ गया। जिससे अब SDRF की टीमों को रेस्क्यू के दौरान परेशानी उठानी पड़ रही है। हालांकि परिजनों की मांग पर पुलिस और प्रशासन SDRF की टीमों से लगातार सर्च ऑपरेशन चलावा कर युवक को ढूंढने का हर संभव प्रयास कर रहा है। इस दौरान तहसीलदार किशन मुरारी मीणा और थाना अधिकारी राजकुमार मीणा लगातार कैंप कर युवक को ढूंढने के लिए प्रयास कर रहे है।