जयपुर2 घंटे पहले
सेज थाना पुलिस ने नकल गिरोह के दो शातिरों को गिरफ्तार किया।
जयपुर में जेवीवीएनएल की तकनीकी सहायक भर्ती की ऑनलाइन एग्जाम में नकल कराने वाली गैंग पकड़ी गई है। सेज थाना पुलिस ने नकल गैंग के दो शातिरों को रविवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की रही है।
DCP (वेस्ट) वंदिता राणा ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा केंद रुक्मणी देवी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सूरतपुरा रोड कलवाड़ा में चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान केन्द्र की बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर बनी लैब में लगे कम्प्यूटरों के साथ एक युवक छेड़छाड़ करता हुआ मिला। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम दीपक रोहिल्ला बताया। एग्जाम सेंटर पर अपने भाई विजय रोहिल्ला, संदीप जाट, आशीष और अमित राणा के कहने पर आने की बताया। बोला- मुझे इस संस्था के परीक्षा केन्द्र पर लगे कम्प्यूटरों पर एनीडेस्क ऐप डाउनलोड करके उसकी आईडी अमित राणा को देनी थी। वह एक लाइन में रखे 23 कम्प्यूटरों में किसी एक कम्प्यूटर का सिस्टम ऑन करके उसकी आईडी को अमित राणा को बता देता। उसके बताए अनुसार सभी कम्प्यूटर ऑन करता। जिससे अमित राणा आईपी एड्रेस अपने लेपटॉप पर ले लेता। परीक्षा के दौरान उसे खुद चलाता। इसके एक साथी ने कबूल किया किया कि उसने आशीष, संदीप जाट, विजय रोहिल्ला और अमित राणा के कहे अनुसार इस परीक्षा में अनेक अभ्यर्थियों से भारी रकम लेकर उन्हें पास कराने के लिए सौदा तय किया था। इस जांच के बाद आरोपी दीपक और धर्मवीर को गिरफ्तार किया गया।