एस्केलेटर के किनारों पर लगा ब्रश करता है आपको सुरक्षित, जानें कैसे? 



<p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;"><strong>Escalator Brush:</strong> रेलवे, मेट्रो या फिर मॉल में एस्केलेटर पर चढ़ते समय आपने कई बार उसके किनारों पर ब्रश लगा हुआ देखा होगा, लेकिन क्या आपने सोचा है कि आखिर इस ब्रश का काम क्या है? शायद आपने कई बार इस बारे में सोचा हो लेकिन इसका जबाव न मिलने पर इसे नजरअंदाज कर देते होंगे, अगर आपके मन में भी यह सवाल कभी-कभार आया है तो आज इस सवाल का जबाव जरूर जान लें. शायद आप में से कई लोगों को यह जानकर आश्चर्य होगा कि एस्केलेटर के किनारों पर लगा हुआ ब्रश हमारी सुरक्षा (Safety) के लिए होता है. आइए विस्तार से जानते हैं इसके बारे में-</span></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>एस्केलेटर के किनारे ब्रश क्यों लगा हुआ होता है?</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;">एस्केलेटर के किनारों में लगा हुआ ब्रश वॉल और साइड के बीच में गैप भरने के लिए होता है. दअरसल, अगर वॉल और साइडर के बीच में गैप होगा, तो इससे चीजें फंस सकती हैं. एस्केलेटर के अंदर अगर कोई कोई चीज फंस जाए वह चीज खराब हो सकती है. खासतौर पर यह आपके पैरों में मौजूद जूते के फीते, दुपट्टे या फिर किसी अन्य तरह की छोटी-मोटी चीजों को अंदर फंसने से बचाता है.&nbsp;</span></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्या काम होता है एस्केलेटर के किनारे लगा ब्रश का?</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;">कई बार ऊपर चढ़ते या फिर उतरते समय हमारे हाथों से चीजें गिर जाती है. ऐसे में उन चीजों को ब्रश अंदर जाने से रोक सकता है. ब्रश किसी भी चीज को डायवर्ट कर देता है और अंदर जाने नहीं देता है. ऐसे में एस्केलेटर के अंदर वॉल और साइड के बीच के गैप में किसी भी चीज के फंसने या फिर अंदर जाने का खतरा कम रहता है.&nbsp;</span></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>आपको कैसे सुरक्षित रखता है एस्केलेटर का ब्रश?</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;">अगर एस्केलेटर के किनारों पर ब्रश न लगा हो तो हो सकता है कि आपका दुपट्टा, पैर, कपड़ा वॉल और साइडर के बीच फंस जाए. इससे आपके गिरने की संभावना बढ़ जाती है. इससे आपको गंभीर चोट भी लग सकता है.&nbsp;</span></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="जानलेवा होता है आर्टरी और वेन में थक्का जमना, ये हैं थ्रोम्बोम्बोलिज़म के लक्षण" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/blood-clotting-blood-vessel-blood-cells-thrombosis-2159036%C2%A0" target="_blank" rel="noopener">जानलेवा होता है आर्टरी और वेन में थक्का जमना, ये हैं थ्रोम्बोम्बोलिज़म के लक्षण</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="इतनी सारी परेशानियों की वजह है पूरी नींद न लेना, बेहतर है चैन से सोएं" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/sleep-tips-for-good-sleep-healthy-sleep-benefits-of-sleep-how-much-sleep-is-good-for-health-2160920" target="_blank" rel="noopener">इतनी सारी परेशानियों की वजह है पूरी नींद न लेना, बेहतर है चैन से सोएं</a></strong></p>



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: