Sri Lanka vs Afghanistan Asia Cup 2022 : एशिया कप 2022 का पहला मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में शनिवार को अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंक का फैसला किया. जबकि दसुन शनाका की कप्तानी वाली टीम श्रीलंका पहले बैटिंग करने मैदान में उतरी. इस मुकाबले से श्रीलंका के दो बेहतरीन खिलाड़ियों ने डेब्यू किया. दिलशान मदुशंका और मथीशा पथिराना को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया.
मथीशा पथिराना काफी युवा हैं. उन्होंने घरेलू मैचों में प्रभावी प्रदर्शन किया है. इसी वजह से श्रीलंका ने एशिया कप के लिए उन्हें टीम में शामिल किया. पथिराना राइट आर्म मीडियम फास्ट बॉलर हैं. उन्होंने 9 टी20 मैचों में 7 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16 रन देकर 2 विकेट लेना रहा है. वे लिस्ट ए फॉर्मेट में भी एक मैच खेल चुके हैं.
दिलशान मदुशंका लेफ्ट आर्म मीडियम फास्ट बॉलर हैं. वे भी घरेलू मैचों में प्रभावी प्रदर्शन कर चुके हैं. मदुशंका ने 8 टी20 मैचों में 7 विकेट झटके हैं. जबकि फर्स्ट क्लास मैचों की 16 पारियों में 29 विकेट ले चुके हैं. वे लिस्ट ए फॉर्मेट का एक मैच खेल चुके हैं. दिलशान ने बॉलिंग के साथ-साथ बैटिंग में भी हाथ आजमाया है.
गौरतलब है कि श्रीलंका का पहला मैच अफगानिस्तान से है. इसके बाद टीम दूसरा मैच 1 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी.
Two debutants for Sri Lanka! 🤩
Congratulations to Matheesha Pathirana and Dilshan Madushanka! 🎉#RoaringForGlory pic.twitter.com/WTb79DQ78G
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) August 27, 2022
यह भी पढ़ें : IND vs PAK: विराट से लेकर बाबर तक, भारत-पाक मैच में इन पांच खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी सभी की नजरें