Entertainment News Live Updates: आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा कुछ समय पहले ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर लीड रोल में नजर आईं हैं. इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया परा बायकॉट की मांग उठी हुई है जिसकी वजह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है. कई सेलेब्स आमिर के सपोर्ट में उतरे हैं वहीं अब एक्टर अनुपम खेर ने मिस्टर परफेक्शनिस्ट पर तंज कसा है. अनुपम खेर का ये बयान वायरल हो रहा है.
कपिल शर्मा ने किया रैंप वॉक
कपिल शर्मा इन दिनों अपने लुक को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. उनका ट्रांसफॉर्मेशन देख हर कोई चौंक गया है. कपिल के नए लुक की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इसी बीच उन्होंने फैशन शो में रैंप वॉक किया है. उनके रैंप वॉक की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कपिल ने बहुत ही मजेदार अंदाज में रैंप वॉक किया. कपिल के इस वीडियो को देखकर यूजर्स पेट पकड़कर हंस रहे हैं.
खतरों के खिलाड़ी 12 से बाहर हुईं श्रीति झा
रोहित शेट्टी के स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 से श्रीति झा बाहर हो गई हैं. एलिमिनेशन स्टंट नहीं कर पाने की वजह से रविवार को टीवी की फेमस बहू को शो को अलविदा कहकर जाना पड़ा. कुमकुम भाग्य फेम श्रीति की होस्ट रोहित शेट्टी ने भी खूब तारीफ की. श्रीति सारे स्टंट बहुत ही अच्छे से करती नजर आती थीं.