उदयपुर CMHO ने किया औचक निरीक्षण: दो सरकारी हॉस्पिटल में नदारद मिले डॉक्टर्स, डॉक्टर के नहीं होने पर मरीजों का इलाज भी किया


उदयपुर6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

डॉक्टर के नहीं होने पर सीएमएचमओ डॉ बामणिया ने मरीजों का इलाज भी किया।

उदयपुर सीएमएचओ डॉ शंकर बामणिया ने शनिवार को तीन सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। डॉ बामणिया मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना के सफल क्रियान्वयन और प्रभावी मॉनिटरिंग की समीक्षा के लिए दौरे पर पहुंचे थे। वे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सवीना ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टीडी तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बारापाल पर पहुंचे और हालात देखे। इस दौरान दो जगहों पर डॉक्टर्स नदारद मिले।

नदारद मिले हॉस्पिटल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सवीना और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बारापाल थे। जहां पर डॉक्टर नहीं होने पर सीएमएचओ डॉ बामणिया ने ओपीडी में देखे। वहीं उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टीडी के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं जैसे चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। बता दें कि राज्य सरकार द्वारा आमजन को राजकीय अस्पतालों में पूर्णतः निशुल्क उपचार प्रदान करने हेतु निशुल्क जांच, निशुल्क दवा एवं निशुल्क ओपीडी- ओपीडी की योजनाओं को एकीकृत कर मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान नाम दिया गया है।

इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बामणिया ने कहा कि योजना की समीक्षा कर निरीक्षण किया गया। उन्होंने दवा स्टोर, जांच लैब, अस्पताल में साफ सफाई की व्यवस्था, बायो मेडिकल वेस्ट के उचित संधारण का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान संस्थान प्रभारियों को सभी दवा पर्चियों पर मरीजों के हस्ताक्षर करवाने, मरीज के मोबाइल नंबर लिखने एवं ई ओषधि सॉफ्टवेयर पर दवा पर्चियों का नियमित इंद्राज करने के दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि निशुल्क दवा योजना के अंतर्गत अब 5000 से भी अधिक तरह की दवाइयों को निशुल्क कर दिया गया है। ऐसे में दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए मरीजों को अस्पताल में ही सभी प्रकार की दवाइयां उपलब्ध कराए।

खबरें और भी हैं…



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: