- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Udaipur
- Rain In Many Areas Since Morning, The Water Level Of Jaisamand Lake Is Increasing Rapidly, Dewas Dam Is Also On The Way To Spill
उदयपुरएक घंटा पहले
मौसम विभाग ने दो दिन उदयपुर में भारी बरसात की संभावना जताई है।
पिछले 4 दिन ये ब्रेक पर रहा मानसून एक बार फिर उदयपुर और मेवाड़ में सक्रिय हो गया है। उदयपुर में सोमवार अलसुबह से ही कई जगहों पर हल्की तो कहीं मध्यम बरसात शुरू हो गई। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिन में उदयपुर में भारी बरसात हो सकती है। जल संसाधन विभाग भी उदयपुर में बरसात को लेकर सतर्क हो गया है। माना जा रहा है कि उदयपुर में मानसून का यह छठा दौर 25 अगस्त तक चल सकता है।
उदयपुर में अबतक 670 एमएम से ज्यादा बरसात हो चुकी है। यह अबतक होने वाली बरसात के मुकाबले 50 प्रतिशत तक ज्यादा है। उदयपुर में मानूसन के 2-3 दौर बाकी हैं। उससे पहले ही उदयपुर में बरसात का कोटा पूरा हो चुका है। वहीं ज्यादातर बड़े बांध भी पूरी तरह लबालब हो चुके हैं। हालांकि दो दौर की बरसात में उदयपुर में और भी कई बांध लबालब हो सकते हैं।
जयसमंद का जलस्तर 6.10 मीटर पर पहुंचा
पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में बरसात नहीं हुई। मगर पांचवें की दौर की बरसात में हुई जबरदस्त बरसात से बांधों में अभी भी पानी की आवक हो रही है। जयसमंद झील का जलस्तर हर रोज तेजी से बढ़ रहा है। यह अब बढ़कर 6.10 मीटर पर पहुंच चुका है। जयसमंद झील की कुल क्षमता 8.38 मीटर है। वहीं 34 फीट क्षमता वाला देवास बांध भी 32 फीट पर पहुंच गया। इसके अलावा मानसी वाकल बांध भी अब 3.300 मीटर ही खाली है।