इस विवादित ट्वीट की वजह से केआरके हुए गिरफ्तार, ऋषि कपूर- इरफान खान को लेकर कही थी ये बात


KRK Arrested For a Controversial Tweet: फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान (Kamaal R Khan) अपने ट्वीट की वजह से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. केआरके को ट्वीट करना भारी पड़ जाता है. कई बार उनके खिलाफ मानहानि का केस भी सेलेब्स दर्ज करा चुके हैं. इस बार केआरके की मुश्किलें कुछ ज्यादा बढ़ गई हैं. साल 2020 में किए गए विवादित ट्वीट की वजह से केआरके को गिरफ्तार कर लिया गया है. केआरके को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है जिसके बाद उन्हें बोरीवली कोर्ट में पेश किया जाएगा. केआरके ने साल 2020 में दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और इरफान खान (Irrfan Khan) को लेकर ट्वीट किया था जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया है.

केआरके अपने विवादित ट्वीट्स के लिए ही जाने जाते हैं. उनके खिलाफ कई एफआईआर भी दर्ज हैं. साल 2020 में केआरके मे दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर और इरफान खान पर आपत्तिजनकर टिप्पणी की थी. जिसके बाद  युवा सेना की कोर कमेटी के सदस्य राहुल कनल ने शिकायत दर्ज की थी.

इस ट्वीट की वजह से हुए गिरफ्तार
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक 30 अप्रैल 2020 को केआरके ने ऋषि कपूर को लेकर ट्वीट किया था जब वह अस्पताल में एडमिट थे.  उन्होंने ट्वीट किया था- ‘सर, ठीक होकर जल्दी वापिस आना, निकल मत लेना, क्योंकि शराब की दुकान बस 2-3 दिन के बाद खुलने वाली है.’ इतना ही नहीं इरफान खान के निधन से पहले उन्होंने उन्हें लेकर भी ट्वीट किया था.

इस धारा के तहत दर्ज हुआ केस
पीटीआई से बातचीत में सीनियर पुलिस ऑफिसर ने कहा है कि  हमने केआरके के खिलाफ आईपीसी की धारा 294 के तरत एफआईआर दर्ज की है. उन्होंने दोनों एक्टर्स पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

बता दें ये पहली बार नहीं है जब केआरके सुर्खियों का हिस्सा बने हैं. कुछ समय पहले उन्होंने सलमान खान की फिल्म राधे का नेगेटिव रिव्यू दिया था जिसके बाद सलमान ने उनपर मानहानि का केस कर दिया था. 

ये भी पढ़ें: Archana Joglekar Life Facts: इस एक्ट्रेस ने करियर के पीक पर कह दिया था बॉलीवुड को अलविदा, अब विदेश में करती हैं ये काम!

Katrina Kaif और Vicky Kaushal को एक साथ ऑनस्क्रीन जल्द देख सकेंगे फैंस, कपल ने साथ में किया शूट



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: