इस दिन आएगा जेईई एडवांस्ड परीक्षा का परिणाम, 12 सितंबर से होगी जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू


JEE Advanced 2022: आईआईटी मुंबई द्वारा कराई गई देश की सबसे प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) का परिणाम 11 सितम्बर को सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा. परिणाम जारी होने के अगले दिन 12 सितम्बर से आईआईटी, एनआईटी (IIT) , ट्रिपलआईटी (IIIT) व जीएफटीआई (GFTI) में प्रवेश के लिए जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ होगी. इस साल जोसा काउंसलिंग द्वारा 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपलआईटी एवं 33 जीएफटीआई में प्रवेश दिया जाएगा. जोसा काउंसलिंग का सम्पूर्ण शेड्यूल जारी कर दिया गया है, सम्पूर्ण काउंसलिंग एवं रिपोर्टिंग प्रक्रिया ऑनलाइन होगी.

12 से 21 सितंबर के मध्य रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग  

करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि इस साल आईआईटी, एनआईटी और ट्रिपलआईटी में प्रवेश के लिए होने वाली जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया 12 सितंबर से 21 अक्टूबर  के बीच 6 राउंड में संपन्न होगी. विद्यार्थी 12 सितंबर से जोसा काउंसलिंग वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन एवं कॉलेज च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे. जिसकी अंतिम तारीख 21 सितंबर को शाम 5 बजे तक है. 23 सितंबर को पहले राउण्ड का सीट आवंटन होगा.

जिन विद्यार्थियों को पहले राउण्ड में सीट का आवंटन होगा, उन्हें ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान सीट असेपटेंस फीस जमा कर डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर अपनी सीट कन्फर्म करनी होगी. दूसरे राउंड का सीट आवंटन  28 सितम्बर, तीसरे का 3 अक्टूबर, चौथे का 8 अक्टूबर, पांचवें का 12 अक्टूबर को होगा. अंतिम यानी छठे राउंड का सीट आवंटन 16 अक्टूबर को होगा. इस प्रकार सम्पूर्ण काउंसलिंग प्रक्रिया छह राउंडस में संपन्न होगी, जिसकी फाइनल रिपोर्टिंग 21 अक्टूबर तक करनी होगी.

ऐसे फिल करें कॉलेज व ब्रांच च्वाइस

एक्सपर्ट आहूजा के अनुसार विद्यार्थियों को जोसा काउंसलिंग में लगभग 114 संस्थानों की 480 से अधिक प्रोग्रामों की च्वाइस फिलिंग का अवसर एक बार ही दिया गया है. विद्यार्थी ज्यादा से ज्यादा कॉलेजों के विकल्प को अपनी प्राथमिकता के घटते क्रम में भरें. विद्यार्थी गत वर्षों की कॉलेजों की ओपनिंग एवं क्लोजिंग रैंकों को देखते हुए कॉलेजों को चुनने के ट्रेंड का अनुमान लगा सकते हैं. विद्यार्थी अपनी रैंक के अनुसार गत वर्षों की क्लोजिंग रैंक से नीचे की रैंक वाले कॉलेज ब्रांचों को भी अपनी रुचि अनुसार कॉलेज प्राथमिकता सूची के क्रम में शामिल करें. जोसा काउंसलिंग में कॉलेजों को भरने से पूर्व अपनी प्राथमिकता के कॉलेजों की सूची कागज पर बनाकर उसका आंकलन कर ही ऑनलाइन भरें ताकि गलती होने की संभावना ना रहे. विद्यार्थी कॉलेज च्वाइस लॉक करने से पूर्व अवश्य चेक करें क्योंकि लॉक करने के उपरान्त उसमें बदलाव संभव नहीं होंगे.

पहला अलॉटमेंट ओपन रैंक से होगा

एक्सपर्ट आहूजा के अनुसार जोसा काउंसलिंग के दिए गए बिजनेस रूल के अनुसार सभी विद्यार्थियों को उनकी रैंक के अनुसार भरी हुई कॉलेज सीट आवंटन में सबसे पहला सीट आवंटन ओपन रैंक पर ही किया जाएगा. ओपन रैंक पर सीट नहीं मिलने पर कैटेगिरी वाले स्टूडेंट्स को उनकी कैटेगिरी रैंक के अनुसार कॉलेज सीट आवंटित की जाएगी. इस प्रकार कैटेगिरी वाले विद्यार्थियों को ओपन एवं कैटेगिरी, दोनों में से सीट रैंक अनुसार मिल सकती है.

Kota News: शिक्षक दिवस पर किया जाएगा 15 हजार शिक्षकों का सम्मान, ओम बिरला और मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे शिरकत

ऑनलाइन रिपोर्टिंग में आवश्यक दस्तावेज

जोसा काउंसलिंग में सीट आवंटन के बाद विद्यार्थियों को ऑनलाइन रिपोर्टिंग में 10वीं, 12वीं की अंकतालिका, कैटेगिरी सर्टिफिकेट, कैंसिल चैक की फॉटोकॉपी, मेडिकल सर्टिफिकेट, जेईई मेन व एडवांस्ड का प्रवेश पत्र आदि स्कैन कर अपलोड करने होंगे. ईडब्ल्यूएस एवं ओबीसी के विद्यार्थियों को 1 अप्रैल 2022 के बाद का कैटेगिरी सर्टिफिकेट देना होगा, अन्यथा उनकी कैटेगिरी निरस्त कर ओपन रैंक से सीट आवंटित की जाएगी.

Ghulam Nabi Azad News: गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे पर सीएम अशोक गहलोत बोले- मैं सदमे में हूं, जिसे सब कुछ मिला वो दे रहे संदेश



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: