सवाई माधोपुर15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
युवक सिद्धार्थ दाधिच (फाइल फोटो)।
चौथ का बरवाड़ा का एक युवक मंगलवार शाम को बनास नदी के तेज बहाव में बह गया। यह अपने घर का इकलौता बेटा था। जो अपने दोस्तों के साथ बनास में नहाने गया था। तभी तेज बहाव में बह गया। घटना डिडायच रपट की है। रात होने के कारण मंगलवार रात को सर्च ऑपरेशन नहीं हो पाया। जिसके बुधवार सुबह तलाशी अभियान शुरु किया गया।

नदी में युवक की तलाश करती टीम।
चौथ का बरवाड़ा थानाधिकारी टीनू सोगरवाल ने बताया कि सवाई माधोपुर और कोटा से एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम बुलाने के बाद रेस्क्यू शुरू किया गया है। पानी का बहाव ज्यादा होने के कारण अभी युवक का पता नहीं लग पाया है। प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार चौथ का बरवाड़ा निवासी सिद्धार्थ दाधीच (20) पुत्र प्रवीण दाधीच अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था। इस दौरान वह पुलिया के नीचे लगे पाइप के पास कूद गया। युवक को बहता देख उसके दो साथियों ने उसे बचाने का प्रयास किया। पानी का बहाव तेज होने के कारण वह पाइप में होकर दूसरी पार निकल गया। जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।
रात को तहसीलदार सुरेश नारायण बैरवा के साथ सीओ ग्रामीण अनिल डोरिया, थाना प्रभारी टीनू सोगरवाल और ग्रामीणों ने युवक को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन रात होने और पानी की अधिकता होने के कारण रेस्क्यू नहीं हो पाया। जिसके बाद बुधवार सुबह टीमे बुलवाकर रेस्क्यू शुरु करवाया गया है। फिलहाल युवक के पिता प्रवीण दाधीच का रो रो कर बुरा हाल है। वह उनके परिवार इकलौटा बेटा था। जो कि बीए करने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। गांव में भी जवान मौत के चलते शोक की लहर छा गई है।