जयपुर9 मिनट पहले
राजस्थान के 15 यूनिवर्सिटी और 450 से ज्यादा कॉलेजों में छात्रसंघ चुनावों के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। अब तक 10 यूनिवर्सिटी के रिजल्ट घोषित हो चुके हैं। जिनमें 4 में ABVP और 5 में निर्दलीय ने जीत हासिल की है। एक जगह SFI ने कब्जा जमाया है।
राजस्थान यूनिवर्सिटी में निर्दलीय निर्मल, अजमेर की महर्षि दयाननद सरस्वती यूनिवर्सिटी में ABVP के महिपाल गोदारा और उदयपुर की मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी में ABVP के कुलदीपसिंह ने जीत का परचम लहरा दिया है।
राजस्थान यूनिवर्सिटी में मतगणना के दौरान निर्दलीय निर्मल चौधरी व मंत्री मुरारी लाल मीणा की बेटी निहारिका जोरवाल के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही हैं। अब तक NSUI पूरे प्रदेश की एक भी यूनिवर्सिटी में अपना खाता नहीं खोल पाई है।
https://www.videosprofitnetwork.com/watch.xml?key=019faf0ba059e9646f978d9dc2d65b2e


खबर लगातार अपडेट की जा रही है
ये भी पढ़ें…
खबरें और भी हैं…
https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad